आईपीएल 2022 के 15वें एडिशन शुरू हो चुका हैं। इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दो नयी टीमें भी खेल रही है। इस सीजन में 10 टीमें खेल रही है।
दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर सभी टीमें 5-5 मैच खेल चुकी हैं। दिल्ली ने अभी सिर्फ 4 मैच खेले है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में खेले 5 मैचों में सभी हारे है।
वहीं 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 1 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में इन दोनों ही टीमों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
ऐसे में आईपीएल इतिहास की इन दो सफल टीमों का इस बार आईपीएल का खिताब जीत पाना बहुत मुश्किल लग रहा है। तो आज हम आपको उन 4 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो खिताब अपने नाम कर सकती हैं।
4. दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था फाइनल में मुंबई की टीम ने उन्हें 5 विकेट से हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया था।
वहीं 2021 में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था। 2021 में दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथों में थी और इस सीजन में टीम ने प्लेऑफ तक एक सफर तय किया था।
इस सीजन में भी टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे है। दिल्ली ने अभी तक 4 मैच खेले है जिनमें से टीम को 2 में जीत और 2 में हार मिली है। दिल्ली ने अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रन से मात दी थी।
वहीं टीम में डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ के रूप में बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मौजूद है। इन दोनों ने पिछले मैच में टीम को बेहतरीन शुरुआत दी थी।
वहीं मिडिल आर्डर में ऋषभ पंत, ललित यादव और अक्षर पटेल अच्छा कर रहे है। वहीं निचलेक्रम में बल्ले से शार्दुल ठाकुर भी योगदान दे रहे है।
वहीं गेंदबाजी में खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान अच्छा कर रहे है। दिल्ली की टीम अगर इसी तरह आगे भी इस सीजन में खेलती रही तो खिताब जीत सकती हैं।
3. पंजाब किंग्स
इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल कर रहे है। पीबीकेएस ने मेगा नीलामी में शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन, ओडियन स्मिथ, कागिसो रबाडा को खरीदा था।
इन सभी खिलाड़ियों ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। इसी वजह से वो इस सीजन में खिताब जीतने के प्रबल दावेदार है। टीम के सभी खिलाड़ी पॉजिटिव और लय में दिखाई दे रहे है जोकि उनके लिए अच्छी बात है।
2. गुजरात टाइटंस
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में जीत मिली है और एक में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों पर छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी वो शानदार था।
आलराउंडर हार्दिक तीनों ही विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। वहीं बल्लेबाजी में उनके पास शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर अच्छा कर रहे है।
वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन और खुद हार्दिक पांड्या, युवा यश दयाल टीम की जान है और ऐसे में अगर टीम खिताब जीत जाती है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
1. राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान ने मेगा नीलामी में युजवेंद्र चहल, रविचद्रंन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था। इसी वजह से टीम बेहतरीन लग रही है।
कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे है। वो जिस हिसाब से प्रदर्शन कर रहे है उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो दूसरी बार खिताब अपने नाम कर सकते हैं।