आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से लेकर यह लीग लगातार खेली जा रही है। इस साल आईपीएल का 15वां सीजन खेला जा रहा है। इस दौरान दुनियाभर के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने देश के लिए डेब्यू किया है।
वहीं इस लीग में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग जैसी टीमों का दबदबा रहा है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं चेन्नई ने 4 बार खिताब को अपने नाम किया है।
तो आज हम आपको उन टॉप 5 टीमों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीते है।
1. मुंबई इंडियंस
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर काबिज है। मुंबई ने अभी तक रोहित शर्मा की कप्तानी में 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता है।
मुंबई ने आईएपीएल में अभी तक 224 मैच खेले है जिनमें से टीम को 125 में जीत मिली है। मुंबई इंडियंस की टीम का जीत का प्रतिशत 56.69 का है।
2. चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता था। सीएसके आईपीएल में ग्यारह बार प्लेऑफ और नौ बार फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र टीम है।
यह भी पढ़ें : गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की भविष्यवाणी, आज कौन जीतेगा, ड्रीम 11, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन
वहीं इस सीजन में टीम की कप्तानी स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कर रहे है। सीएसके ने अभी तक 202 मैच मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 119 में जीत मिली है और टीम का जीत का प्रतिशत 59.45 है।
वहीं 2016 और 2017 में मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते चेन्नई पर दो साल का बैन लग गया था। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई इस सीजन में अपनी खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरे है।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स
इस लिस्ट में कोलकाता तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाने में सफल रही है। केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
वहीं 2021 में कोलकाता ने फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें हराते हुए चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया था।
कोलकाता ने आईपीएल में अभी तक 216 मैच खेले है जिनमें से टीम ने 110 में जीत का स्वाद चखा है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का जीत का प्रतिशत 51.85 है।
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी इस लिस्ट में अपना कब्जा जमाने में सफल रही है। वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। आरसीबी की टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत [पायी है।
हालांकि उन्होंने 2011 और 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था। 2011 के फाइनल में उन्हें चेन्नई ने हराया था। वहीं 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हरा दिया था।
बैंगलोर की टीम ने अभी तक आईपीएल में कुल मिलाकर 218 मैच खेले है जिनमें से टीम को 103 में जीत मिली है। ऐसे में उनकी जीत का प्रतिशत 48.83 है।
5. दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2008, 2009, 2012, 2019 और 2021 के आईपीएल में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।
वहीं 2020 के आईपीएल में वो फाइनल तक पहुंचे थे जहां मुंबई इंडियंस ने उन्हें हराते हुए 5वीं बार ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया था।
यह भी पढें : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की भविष्यवाणी, आज कौन जीतेगा, ड्रीम 11, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन
दिल्ली की टीम ने आईपीएल में अभी तक 216 मैच खेले है जिनमें से टीम को 96 में जीत मिली है। दिल्ली का जीत का प्रतिशत 45.79 का है।