क्रिकेट में किसी आईसीसी टूर्नामेंट के बाद, यदि कोई अन्य टूर्नामेंट के बाद जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है वह इंडियन प्रीमियर लीग है। आईपीएल क्रिकेट जगत में देखा जाने वाला टूर्नामेंट है।
इस टूर्नामेंट में हर भारतीय युवा अपनी प्रतिभा दिखाना चाहता है क्योंकि यहाँ पर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएंगे तो नेशनल टीम में जगह पाएंगे। आईपीएल की लोकप्रियता समय के साथ-साथ बढ़ती जा रही है।
स्पॉन्सर्स की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसलिए इसमें होने वाली नीलामी में पैसे की बारिश होना लाजिमी है। हालांकि, प्रत्येक खिलाड़ी को बड़ा पैकेज या वेतन मिलना आसान नही होता है।
ऐसे में, हर किसी को कम स्तर से शुरुआत करनी पड़ती है जो कि उनके प्रदर्शन के हिसाब से साल दर साल बढ़ता रहता है। इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 लोकप्रिय विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनका आईपीएल में शुरुआती वेतन काफी कम था।
1.) लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े हुए थे और इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया था।
आईपीएल के पहले एडिशन में मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को1.4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। तब से लेकर अब तक वो मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे और इसके बाद मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली मुंबई इंडियंस ने उनके वेतन में वृद्धि भी की।
साल 2014 का आईपीएल ऑक्शन हर खिलाड़ी के किए मेगा ऑक्शन बनकर सामने आया। इस साल मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को 9.5 करोड़ रुपये देती हुई आ रही थी। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 122 मैच खेले है और 7.14 के इकॉनमी से 170 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
2.) एबी डिविलियर्स
अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईपीएल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। हालांकि अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने भी आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
यानि की वो अब आईपीएल में और खेलते हुए नहीं दिखाई देने वाले है। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 151.68 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 184 मैच खेले है और 5162 रन बनाये है।
हालांकि, आईपीएल के पहले एडिशन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन ओर पर रुचि नही दिखाई थी और बाद में दिल्ली की टीम ने उन्हें महज 1.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
साल 2011 के आईपीएल ऑक्शन में एबी डिविलियर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में जगह दी और तभी उनकी किस्मत भी चमक गयी। वर्तमान समय मे आरसीबी, एबी डिविलियर्स को 11 करोड़ रुपये बतौर वेतन दे रही थी।
3.) डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने अपने खेलने और डांस के अंदाज से सभी को अपना दीवाना बना रखा है। लेकिन आईपीएल के दूसरे सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें 15 लाख से भी कम कीमत में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
आईपीएल 2009 में वॉर्नर को महज 14.73 लाख रुपये दिए गए थे। डेविड वॉर्नर आज के समय में आईपीएल में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं। डेविड की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 में ट्रॉफी उठाई थी।
इसके अलावा डेविड वार्नर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने तीन बार, ऑरेंज कैप अपने सर पर सजाई है। डेविड वॉर्नर को हैदराबाद की ओर से 12.5 करोड़ रुपये वेतन दिया जाता है।
अब वो 2022 में किस टीम से खेलेंगे और उन्हें कितना वेतन मिलेगा ये आने वाले समय में पता चल जाएगा। वार्नर ने अपने आईपीएल करियर में 150 मैच खेले है और 139.96 के स्ट्राइक रेट के साथ 5449 रन जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 50 अर्धशतक और 4 शतक लगाए है।
4.) क्विंटन डी कॉक
एबी डिविलियर्स के बाद, क्विंटन डी कॉक आईपीएल में सबसे सफल अफ्रीकी बल्लेबाज रहे हैं। क्विंटन डी कॉक को सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 20013 में मात्र 10.65 लाख रुपये में साइन कर लिया था।
इसके बाद वह 2014 से 2017 तक दिल्ली की तरफ से खेले जहां उन्हें प्रत्येक सीजन 3.5 करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन, अब वह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं जहाँ उन्हें 2.8 करोड़ रुपये का वेतन मिल रहा था।
डी कॉक अब दूसरी टीम से 2022 के सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे इस बात की पूरी संभावना है। डी कॉक करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 77 मैच खेले है और 130.93 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2256 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 16 अर्धशतक देखने को मिले है।
5.) ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बल पर विभिन्न फ्रेंचाइजियों से भारी-भरकम पैकेज हासिल किया है। मैक्सवेल अब तक दिल्ली, मुंबई, पंजाब से खेल चुके है और वर्तमान में बैंगलोर टीम का हिस्सा है।
साल 2012 के आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली ने मैक्सवेल को सिर्फ 10.01 लाख रुपये के वेतन में अपनी टीम में शामिल कर लिया था लेकिन, 2021 में उन्हें आरसीबी टीम ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने इस सीजन में दिखा दिया कि उन्हें इतने पैसे क्यों मिले है।
उन्होंने इस सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाये है। इसके अलावा उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 97 मैच खेले है और 151.84 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 2018 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक देखने को मिले है।