आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को हो चुकी है और 2021 की फाइनलिस्ट कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मेगा नीलामी में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को खरीदा है। टीम ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा है।
उनके टीम में आने से कोलकाता को एक बेहतरीन कप्तान और एक बेहतरीन बल्लेबाज मिल गया है। वहीं फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी से पहले आंद्रे रसेल, सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती और वेंकेटेश अय्यर को रिटेन किया है।
कोलकाता पिछले बार खिताब जीतने से चूक गयी थी वो इस बार खिताब जीतने के लिए बेकरार होगी। तो आज हम आपको कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है।
सलामी बल्लेबाज- वेंकेटेश अय्यर, एलेक्स हेल्स
वेंकेटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 में अपना डेब्यू दूसरे चरण में किया था जोकि यूएई में खेला गया था। उन्होंने इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसी शानदार प्रदर्शन के कारण उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी।
अय्यर ने आईपीएल में 10 मैच खेले है और 128.47 के स्ट्राइक रेट की मदद से 370 रन बनाये है। इस दौरान इस युवा बल्लेबाज ने 4 अर्धशतक भी जड़े है। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज हेल्स की बात करें तो उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग्स में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
कोलकाता ने उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने अभी तक 334 टी20 मैच खेले है और 146.30 के स्ट्राइक रेट के साथ 9371 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 57 अर्धशतक निकले है।
हेल्स का टी20 का इतना सारा अनुभव कोलकाता के काफी काम आएगा और वो वेंकटेश के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते है।
मिडिल आर्डर- श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन
अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिडिल आर्डर में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। वहीं कोलकाता के लिए नितीश राणा मिडिल आर्डर में पिछले कुछ सीजन से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल किया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज जैक्सन की बात की जाए तो उन्होंने घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि उन्हें आईपीएल में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन इस बल्लेबाज ने घेरलू क्रिकेट में मिडिल आर्डर में खेलते हुए काफी रन बनाये है जो काफी काम आने वाला है।
ऑलराउंडर्स- आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और सुनील नरेन
रसेल काफी समय से कोलकाता के लिए खेल रहे है और इस दौरान उन्होंने टीम के बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने बल्ले के साथ तेजी से रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी टीम को विकेट निकालकर दिए है। इसी कारण टीम ने उन्हें रिटेन किया है।
सुनील नरेन बेहतरीन स्पिनर होने के साथ-साथ जरुरत पड़ने पर बल्ले से भी अपना योगदान दे सकते है। वो भी पिछले कुछ सालों से केकेआर टीम का हिस्सा है और लगातार फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
पैट कमिंस ने भी कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था और टीम ने उन्हें मेगा नीलामी में दोबारा अपने साथ जोड़ लिया है।
वो तेज गति से गेंदबाजी करने के अलावा जरुरत पड़ने पर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते है और इसकी झलक वो दिखा भी चुके हैं।
गेंदबाज- उमेश यादव,वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी
तेज गेंदबाज उमेश यादव को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है और वो 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके है। ऐसे में ये उनकी घर वापसी जैसी है।
मिस्ट्री स्पिनर पिछले कुछ सीजन से कोलकाता के लिए अपनी गेंदबाजी का काफी दम दिखा रहे है। विपक्षी टीम के बल्लेबाज उनके खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आये है। कोलकाता ने उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही उन्हें रिटेन किया था।
युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 2018 में कोलकाता के लिए ही अपना डेब्यू किया था और तबसे वो इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेले रहे है।
मेगा नीलामी में टीम ने उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ लिया है और यह युवा तेज गेंदबाज एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेकरार है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग इलेवन- वेंकेटेश अय्यर, एलेक्स हेल्स, श्रेयस अय्यर(कप्तान), नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी।