पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले ने आईपीएल में अपनी टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान केएल राहुल के स्ट्राइक रेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
अनिल कुंबले का कहना है कि फ्रेंचाइजी कभी किसी खिलाड़ी से नहीं कहती है कि वो कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करे और वो इस सीजन भी ऐसा कुछ नहीं करेंगे।
केएल राहुल 2018 से 2021 तक पंजाब किंग्स के लिए खेले थे। वहीं राहुल ने 2020 और 2021 के सीजन में टीम की कमान संभाली थी।
2020 में राहुल ने 14 मैचों में 129.34 के स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे।
वहीं 2021 में उन्होंने 13 मैचों में 138.40 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 626 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए थे।
राहुल के ये आंकड़े खराब नहीं हैं लेकिन फिर भी कई एक्सपर्ट्स का कहना था कि केएल राहुल अपना नैचुरल गेम नहीं खेल पा रहे और वो थोड़ा रुककर बल्लेबाजी कर रहे थे।
आईपीएल में कई बार ऐसा देखने को मिला है बेहतरीन शुरूआत के बावजूद पंजाब किंग्स को करीबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे ही एक मैच के बाद राहुल के स्ट्राइक रेट को काफी “ओवररेटेड” बता दिया गया था।
स्ट्राइक रेट के पीछे नहीं था सपोर्ट स्टाफ का हाथ- अनिल कुंबले
अनिल कुंबले ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि केएल राहुल की कम स्ट्राइक के पीछे उनकी कोई प्लानिंग नहीं थी।
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि हम किसी भी खिलाड़ी से नहीं चाहते थे कि वो कम स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करें। इस फॉर्मेट में आप उस एप्रोच से खेल ही नहीं सकते हैं।
मयंक अग्रवाल हो या शिखर धवन दोनों का ही स्वभाविक गेम अटैकिंग क्रिकेट खेलना है। उनको उनका खेल खेलने की आज़ादी है
बाकी खिलाड़ियों से भी उनके नैचुरेल गेम से छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी जाएगी और ऐसा एप्रोच कभी भी नहीं रहा है।
आईपीएल 2022 में केएल राहुल को नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो गए है और फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंप दी है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स अपना पहला मैच एक और नई टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 मार्च को खेलेगी। गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे।
आईपीएल 2022 लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम:
केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड ( चोट के चलते बाहर), आवेश खान
अंकित राजपूत, के गौतम, दुशमंत चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव।