आईपीएल 2022 का 37वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस सीजन में जब दोनों पहली बार भिड़े थे तब लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हरा दिया था।
इस मैच में लखनऊ ने चोटिल आवेश खान की जगह मोहसिन खान को खिलाया। वहीं मुंबई बिना किसी बदलाव के साथ उतरी।
इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 9 गेंद में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए।
डी कॉक ने इससे पहले हुए मुंबई के खिलाफ मैच में 13 गेंद में 4 चौको और एक छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। उस मैच में उन्हें फैबियन एलेन ने आउट किया था।
डी कॉक जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 4 ओवरों में 27 रन था। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में बेहतरीन खेल दिखाया और लखनऊ को 32 रन ही बनाने दिए।
वहीं लखनऊ की टीम अगले 4 ओवरों में रन गति में तेजी लेकर आयी। उन्होंने 10 ओवर का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे। रिले मेरेडिथ के इस ओवर में लखनऊ ने 17 रन बटोरे।
वहीं उसके बाद अगला ओवर करना आये जसप्रीत बुमराह के ओवर में राहुल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
डी कॉक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये मनीष पांडे के साथ कप्तान केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को कायरन पोलार्ड ने मनीष पांडे को मेरेडिथ के हाथों कैच आउट कराके तोड़ा।
मनीष ने 22 गेंद में 1 चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली। वो इस पूरे ही मैच में रन बनाने के लिए स्ट्रगल करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं इससे पहले मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 29 गेंद में 6 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली थी।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये मार्कस स्टोइनिस ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले डेनियल सैम्स की गेंद पर पवेलियन की ओर लौट गए।
स्टोइनिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये क्रुणाल पांड्या भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 1 रन बनाकर पोलार्ड की गेंद पर अपने विकेट खो बैठे।
पांड्या के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये दीपक हुड्डा ने 5वें विकेट के लिए राहुल के साथ 18 रन ही जोड़ पाए और मेरेडिथ की गेंद पर आउट हो गए।
हुड्डा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये आयुष बदोनी के साथ कप्तान राहुल ने छठे विकेट के लिए तेजी से 47 रन की साझेदारी की। इस बीच केएल राहुल ने पारी के आखिरी ओवर में 61 गेंद में शतक पूरा किया। इस साझेदारी को मेरेडिथ ने आयुष को आउट करके तोड़ा।
आयुष ने 11 गेंद में 1 छक्के की मदद से 14 रन की पारी खेली। वहीं अंत में राहुल 62 गेंद में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली।
उनकी इस पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
राहुल ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 60 गेंद में 9 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली थी।
मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कायरन पोलार्ड और मेरेडिथ को मिले। वहीं बुमराह और सैम्स को एक-एक विकेट मिला।