कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उसके बाद टीम ने दूसरा चरण जोकि यूएई में खेला गया था। उसमें शानदार वापसी करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था।
उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले टीम ने आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकेटेश अय्यर और सुनील नरेन को रिटेन कर लिया है।
उन्होंने 2021 में टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन समेत कई बेहतरीन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। कोलकाता अब नयी और बेहतरीन टीम बनाएगी जिसके लिए वो शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेगी।
तो आज हम आपको उसी चीज को लेकर ऐसे 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हे आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी।
1) डेविड वॉर्नर
पावरप्ले में खराब प्रदर्शन के कारण केकेआर को इस सीजन में कई मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। अगर वार्नर उनकी टीम में आ जाते है तो केकेआर को एक शानदार कप्तान और एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मिल जाएगा।
वार्नर इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। उनका अनुभव टीम के बहुत काम आएगा जिसका टीम मैनेजमेंट काफी फायदा उठा सकता है।
वॉर्नर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 150 मैच खेले है और 139.96 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 5449 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 50 अर्धशतक निकले है।
2) शुभमन गिल
इस युवा बल्लेबाज ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर 2021 तक यह बल्लेबाज इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलता हुआ आया था।
लेकिन कोलकाता ने इस बल्लेबाज को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। कोलकाता इस प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज को टीम में जरूर दोबारा वापिस लाना चाहेगी।
गिल और वार्नर अगर टीम में आ जाते है तो ये टीम के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। गिल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 58 मैच खेले है और 123.00 के स्ट्राइक रेट की बदौलत 1417 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है।
3) ईशान किशन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को रिलीज कर दिया है तो केकेआर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर छोटे और अधिक निडर खिलाड़ी ईशान किशन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
वह सलामी बल्लेबाजी करने के साथ-साथ मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते है। किशन को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है। किशन ने मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उसी की बदौलत इस खब्बू बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया।
2016 में आईपीएल डेब्यू करने वाले किशन ने अभी तक 61 मैच खेले है और 136.33 के स्ट्राइक रेट की बदौलत 1452 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक भी लगाए है।
4) मोहम्मद शमी
केकेआर के खेमे में अनुभवी भारतीय गेंदबाज की कमी साफतौर पर नजर आती है। ऐसे में कोलकाता मोहम्मद शमी को जरूर टारगेट कर सकती है।
एक स्थानीय अनुभवी खिलाड़ी होने की वजह से शमी टीम के लिए फायदेमंद रहेंगे। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पंजाब ने उन्हें रिटेन नहीं किया है।
इसी कारण वो मेगा नीलामी में शामिल होंगे। शमी ने अभी तक आईपीएल में 79 मैच खेले है और 8.62 के इकॉनमी से 79 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
5) टी नटराजन
केकेआर के लिए टी नटराजन एक और तेज गेंदबाजी का विकल्प हो सकते है। चोट के कारण वो इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से वो नहीं खेल सके थे। जिस कारण उन्हें हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था।
तो कोलकाता नट्टू को जरूर अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी। नट्टू डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने के लिए जानें जाते है। कोलकाता के पास आईपीएल 2021 में एक बाएं हाथ का बेहतरीन तेज गेंदबाज नहीं था।
नट्टू इस कमी को पूरा कर सकते है और अगर वह कोलकाता की टीम में शामिल हो जाते है तो इस फ्रेंचाइजी के लिए काफी अच्छा रहेगा। नटराजन ने अभी तक 24 आईपीएल मैच खेले है और 8.23 के इकॉनमी से 20 विकेट हासिल किये है।