आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाली भारतीय ईशान किशन थे। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था। वहीं उन्होंने इस सीजन में अभी तक अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
वहीं अब इस युवा बल्लेबाज ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी को क्रिकेट का मास्टरमाइंड कहा जाता है।
वो जब मैदान पर प्लानिंग बनाते है तो उसमें विपक्षी टीम के बल्लेबाज कई बार उलझ जाते है। ऐसे ही कुछ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के साथ भी हो चुका हैं।
ईशान किशन ने हाल ही में ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया, “आईपीएल के एक मैच ने मुझे वास्तव में सबसे ज्यादा टेंशन में डाल दिया था।
मैं अच्छा खेल रहा था और बड़ी हिट लगा रहा था लेकिन तभी धोनी भाई गेंदबाज के पास आए और उनसे कुछ कहा। मैं सुन तो नहीं सका लेकिन उन्होंने इमरान (ताहिर) भाई से कुछ कहा था।”
ईशान किशन ने कहा, “मैं सोच रहा हूं कि धोनी भाई ने उनसे क्या कहा है। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था, लेकिन मुझे हाफ वॉली बॉल डाली गयी थी, जिसे मैंने ड्राइव किया लेकिन शॉर्ट-थर्ड मैन पर कैच आउट हो गया।
मुझे आज तक यह पता नहीं चला कि स्पिनर को ड्राइव करने की कोशिश करने वाला बल्लेबाज का कैच थर्ड मैन पर कैसे पकड़ लिया गया।”
इसके अलावा ईशान ने बताया कि धोनी से उन्होंने विकेटकीपिंग के गुर भी सीखे है। उन्होंने कहा, “हमने विकेटकीपिंग के बारे में जो देखा है, उसके अनुसार हमारे हाथ आमतौर पर सीधे रहते हैं लेकिन जब किनारा लगता है, तो वह दाईं ओर चला जाता है।
धोनी भाई ने मुझे सिखाया कि हाथ की गति कितनी होनी चाहिए। सिर्फ कलाई नहीं जानी चाहिए। एक बार यह आदत बन जाने के बाद, आप मोटे किनारों को भी पकड़ सकते हैं।”
ईशान किशन ने 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तान कर चुके हैं। वहीं उसी साल उन्होंने गुजरात लायंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद वो 2018 से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आ रहे है।
इस दौरान उन्होंने मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के लिए भी अपना डेब्यू कर लिया था। ईशान के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने 63 मैच खेले है।
इन मैचों में उन्होंने 30.52 के औसत और 137.28 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1587 रन बनाये है। इस दौरान किशन 11 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
किशन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 3 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने 3 मैच खेले है।
इन मैचों में उन्होंने 29.33 की औसत और 107.32 के स्ट्राइक रेट की मदद से 88 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है।
वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अपना डेब्यू 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत को 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट किया है।
इस दौरान उन्होंने 32.11 की औसत और 121.43 के स्ट्राइक रेट की मदद से 289 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।