आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने बीच सीजन में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी।
उन्होंने स्टाग्राम पर लिखा, “एक लंबी बातचीत के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला ले लिया है।
View this post on Instagram
कई युवाओं की तरह मेरा भी सपना वेस्टइंडीज टीम के लिए क्रिकेट खेलना था, मैं गर्व से कहता हूं कि मैंने 15 साल तक वेस्टइंडीज के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट खेला है।”
34 साल के कायरन पोलार्ड इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 123 वनडे मैच खेले है और 26.02 की औसत के साथ 2706 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए 5.7 के इकॉनमी रेट की मदद से 55 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाये है। इस दौरान उनका बेहतरीन प्रदर्शन 27 रन देकर 3 विकेट लेना है।
इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज को 101 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट किया है और 135.14 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1569 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.33 के इकॉनमी रेट की मदद से 42 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
इसके अलावा वो वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने 24 वनडे मैचों में टीम की कमान संभाली है जिनमें से टीम को 13 में जीत और 11 में हार मिली है।
वहीं उन्होंने 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कप्तानी की है जिनमें से टीम को 13 में जीत और 21 में हार मिली है। वहीं 5 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था।
वहीं पोलार्ड के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया था और तबसे लेकर अभी तक इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे है।
इस दौरान उन्होंने मुंबई के लिए बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। मुंबई ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन कर लिया था।
उन्होंने अभी तक आईपीएल में 184 मैच खेले है और 149.35 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3350 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.82 के इकॉनमी रेट से 66 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
इस सीजन में पोलार्ड का बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने इस सीजन में उन्होंने 6 मैच खेले है और 134.43 के स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 82 रन ही बनाने में कामयाब हुए है।
वहीं इस सीजन में उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी की है और केवल एक विकेट ही लिया है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10.00 का रहा है।
वहीं उनकी टीम मुंबई इंडियंस की बात की जाये तो इस सीजन में फ्रेंचाइजी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में 6 मैच खेले है और सभी में टीम को हार मिली है। मुंबई अब इस सीजन का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।