रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले दो सीजन से शानदार प्रदर्शन कर रही है। निश्चित तौर पर आरसीबी अब तक खिताब जीतने में नाकामयाब रही है लेकिन, आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 के दो लगातार सीजन में प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है।
चूंकि, आईपीएल 2022 के लिए होने वाली मेगा नीलामी की तारीखों का ऐलान बीसीसीआई द्वारा किसी भी दिन किया जा सकता है। ऐसे में सभी फ्रैंचाइजी इस बात पर फोकस करना चाहती होंगी कि, उन्हें मेगा नीलामी में किन खिलाड़ियों को टारगेट करना होगा।
तो चलिए आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते है जिन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
1.) टी नटराजन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन आईपीएल 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे। हालांकि, अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। इसलिए, अब वह मेगा नीलामी में शामिल होंगे।
चूंकि, भारत में बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाजों की न्यूनता रहती है, इसलिए एक घरेलू तेज गेंदबाज के रूप में टी नटराजन अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।
गौरतलब है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल को रिटेन नहीं किया है। इसलिए अब फ्रेंचाइजी को एक अच्छे डेथ-बॉलर की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे में नटराजन पावर प्ले और डेथ ओवरों में दोनों जगह गेंदबाजी कर सकते है। इसलिए, आरसीबी उन्हें मेगा नीलामी में टारगेट करने की पूरी कोशिश करेगी।
2.) डेविड मिलर
आईपीएल 2013 से लेकर 2015 तक डेविड मिलर की गिनती लीग के टॉप खिलाड़ियों में की जाती थी। हालांकि, वह आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
लेकिन, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। जिसे देखकर यह कह सकते है कि दक्षिण अफ्रीकी स्टार किलर मिलर ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए है।
आईपीएल 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी इस लीग में जुड़ गयी है। जिसके बाद मेगा नीलामी में बेहतरीन क्रिकेटरों को साइन करने के लिए बड़ी बोलियां लगाने वाली है। इसलिए, डेविड मिलर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक शानदार खिलाड़ी साबित हो सकते है।
3.) मिचेल स्टार्क
आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में एक बेहतरीन विदेशी तेज गेंदबाज की कमी साफ तौर पर झलक रही थी। हालांकि, हर्षल पटेल की छवि के आगे सब छुप गया था।
लेकिन, फिर भी यदि मिचेल स्टार्क खुद को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उपलब्ध करा लेते हैं तो आरसीबी उन्हें जरूर टारगेट कर सकती है।
जैसा कि, स्टार्क ने आईपीएल 2021 दौरान बताया था कि, ”अगले साल आईपीएल होगा और मुझे अगर खेलने की इच्छा हुई या मेरे आसपास के लोग चाहेंगे तो निश्चित तौर पर मैं इस पर विचार करना चाहूंगा।”
उनके इस बयान को देखकर लगता है कि वह इस सीजन मेगा नीलामी के लिए उपलब्ध रहने वाले है। मिचेल स्टार्क फिलहाल बेहद शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे है और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के कारण बेशक उनकी मांग ज्यादा रहने वाली है। इसलिए, आरसीबी उन्हें टारगेट कर सकती है।
4.) ईशान किशन
आईपीएल 2021 में ईशान किशन का फॉर्म खराब था। हालांकि, वाबजूद इसके ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि मुंबई इंडियंस द्वारा उन्हें रिटेन कर लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ईशान किशन बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने के अलावा मध्यक्रम में तेज गति से रन भी बना सकते है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को जगह दी है। जिसका सीधा मतलब है कि उन्हें एक विकेटकीपर की जरूरत पड़ेगी।
साथ ही टॉप आर्डर मजबूत करने या फिर कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते हुए लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन पर फोकस करते हुए आरसीबी ईशान किशन को टारगेट करने की पूरी कोशिश करेगी।
5.) डेविड वॉर्नर
जैसे कि, पहले ही उम्मीद की जा रही थी, सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वार्नर को रिलीज करके केन विलियमसन को रिटेन करेगी और ऐसा ही देखने को मिला। चूंकि, वार्नर आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।
इसलिए उनको रिलीज किया जाना तय था। हालांकि, अब वार्नर एक बार फिर फॉर्म में वापस आ चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने जिस तरह से पहले टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और अब एशेज में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
उसे देखकर यह कहना सही रहेगा कि, आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के लिए वार्नर की मांग काफी बढ़ने वाली है। चूंकि, विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी को एक कप्तान की जरुरत है।
ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल खिताब दिलाने वाले वार्नर के सिवा बैंगलोर के लिए कोई और बेहतरीन ऑप्शन हो ही नहीं सकता है।