पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन बहुत ज्यादा खराब रहा है। मुंबई ने अभी तक 5 मैच खेले है और सभी में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई ने अपना पहला मैच दिल्ली के खिलाफ खेला था और उस मैच में उन्हें 4 विकेट से हार मिली थी। वहीं दूसरे मैच में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 23 रन से हरा दिया था।
इसके अलावा तीसरे मैच में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 5 विकेट से हार मिली। मुंबई को चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। वहीं 5वें मैच में पंजाब किंग्स ने उन्हें 12 रन से मात दी।
तो आज हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताएंगे जिस वजह से पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
1. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने ही दिखाई बल्लेबाजी में कंसिस्टेंसी
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे है। ईशान किशन ने शुरुआती दो मैचों में तो रन बनाये थे लेकिन अगले 3 मैचों में वो रन बनाने के लिए स्ट्रगल करते हुए नजर आये है।
अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड और कायरन पोलार्ड भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे है। तीसरे, चौथे और पांचवें मैच में अनमोलप्रीत और टिम डेविड को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
हालांकि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने सूर्यकुमार और डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतर खेप्रदर्शन किया है लेकिन बाकी बल्लेबाजों के सपोर्ट ना मिल पाने के कारण टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करने में सफल नहीं हुई है।
2. रोहित शर्मा का फॉर्म में ना होना
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से पहले मैच में 41 रन निकले थे। हालांकि उसके बाद के तीनों मैचों में उन्होंने 10, 3 और 26 रन की ही पारियां खेली थी।
पंजाब के खिलाफ उन्होंने 28 रन बनाये थे। वो एक बार फिर से अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे। रोहित ने इन चार मैचों में 108 रन ही बनाये हैं।
वह टीम को अच्छी शुरुआत देने में फेल हो रहे हैं। यही वजह है कि टीम बड़ा स्कोर बनाने में और बड़ा लक्ष्य हासिल करने में कामयाब नहीं हो पा रही है।
3. प्लेइंग इलेवन में अच्छे चौथे और पांचवें गेंदबाज की कमी होना
मुंबई इंडियंस की लगातार हार के पीछे यह कारण भी मुख्य है। जसप्रीत बुमराह,टायमल मिल्स, मुरुगन अश्विन टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी कर रहे रहे है लेकिन मुंबई के चौथे और पांचवें गेंदबाज जमकर रन खर्च कर रहे है।
आलराउंडर पोलार्ड भी अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे है। बासिल थंपी भी महंगे साबित हो रहे हैं वहीं पंजाब के खिलाफ मैच में जयदेव उनादकट ने भी जमकर रन लुटाये।
मुंबई को हार्दिक और क्रुणाल पांड्या जैसे ऑलराउंडर की कमी साफ झलक रही है। वो दोनों बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। टीम को एक अच्छे स्पिनर की कमी खल रही है।
टीम राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट जैसे बेहतरीन गेंदबाजों को मेगा नीलामी में दोबारा अपनी टीम में शामिल करने में नाकाम रही। इन दोनों ही गेंदबाजों ने मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
मुंबई इंडियंस की टीम अब अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेगी।
आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), कायरन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धि, ऋतिक शौकीन
अर्जुन तेंदुलकर, आर्यन जुयाल, फैबियन एलन, डेवाल्ड ब्रेविस, बासिल थंपी, एम अश्विन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, तिलक वर्मा , संजय यादव, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद अरशद खान, अनमोलप्रीत सिंह।