इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल ने आठ मौजूदा टीमों को 30 नवंबर को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए कहा था।
बीसीसीआई ने पहले ही प्रत्येक खिलाड़ी के वेतन की सीमा एक टीम द्वारा तय की गई रिटेंशन की संख्या के अनुसार दी है।
चूंकि नियम पहले से ही तैयार किए गए थे, टीमों को उसी के अनुसार योजना बनानी थी और कैलकुलेशन करनी थी। आठ टीमों के द्वारा कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है।
कुछ टीमों को नियमों के आधार पर स्पॉट फिट करना पड़ा और खिलाड़ी को जितनी रकम मिली है उसके वो हकदार नहीं थे।
इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें मेगा नीलामी में कम कीमत पर खरीदा जा सकता था।
1. मयंक अग्रवाल
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की भरी भरकम राशि देकर रिटेन किया है।
वह 2011 से आईपीएल खेल रहे हैं। डब्ल्यू, और 2018 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 1 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था।
पंजाब के लिए 2018 में उन्होंने 127.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 11 मैच में 120 रन बनाये। इसके बाद 2020 में उन्होंने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। मयंक ने 2020 के आईपीएल में 11 मैच में 156.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 424 रन बनाये।
2021 के सीजन में भी उनके बल्ले से रन निकले। इस सीजन में उन्होंने 140.44 के स्ट्राइक रेट की मदद से 12 मैच में 441 रन ठोंके। पंजाब किंग्स के लिए उनका कुल औसत 28.02 है।
अग्रवाल हाल के दिनों में काफी बेहतर क्रिकेटर बनकर उभरे है, लेकिन उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है कि उन्हें इतनी बड़ी रकम मिल जाए। यह बात पक्की थी अगर वह नीलामी में होते तो उन्हें इतनी बड़ी रकम कभी नहीं मिलती।
2. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। बाएं हाथ का यह स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजी भी कर लेता है।
पटेल 2013 से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं, लेकिन 2014 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला।
2018 की मेगा नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने केवल उन्हें रिटेन किया था। 2018 में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण उन्हें 12वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स में ट्रेड किया गया था।
तब से लेकर अब तक वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 109 आईपीएल मैच खेले हैं और 95 विकेट लिए हैं और 125.22 के करियर स्ट्राइक रेट के साथ 953 रन बनाए है।
पटेल को दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 9 करोड़ रुपये की राशि के लिए रिटेन किया गया है, जो उनके जैसे खिलाड़ी के लिए अधिक है क्योंकि वह सिर्फ एक किफायती गेंदबाज है, ना कि एक विकेट लेने वाले गेंदबाज। हो सकता है कि वह नीलामी में कम कीमत पर बिकते।
3. अब्दुल समद
अब्दुल समद कश्मीर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा जब उन्हें रिटेन किया गया तो यह चर्चा का विषय बन गया है।
20 वर्षीय मध्यक्रम का यह बल्लेबाज लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर सकता है। अमद दो साल से इस लीग में खेल रहे है। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2020 के सीजन में अपनी टीम में शामिल किया था।
युवा खिलाड़ी ने पहले कुछ मैचों में ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का परिचय दे दिया। उस सीजन में समद ने 11 मैच में 170.06 के साथ 111 रन बनाये थे।
2021 में इस खिलाड़ी ने 12 मैच में 127.58 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाये। समद ने अभी तक 23 आईपीएल मैच खेले हैं और 146.05 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाये है।
इस दौरान उनका हाई स्कोर 33 रन का रहा। हैदराबाद ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ की रकम में अपनी टीम में बरकरार रखा। अगर वो नीलामी में जाते तो उन्हें इतनी बड़ी रकम कभी नहीं मिलती।
4. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने हाल ही में भारतीय टीम के लिए टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया। है 2018 में रॉयल चैलेंजर की बैंगलोर टीम में दिग्गज विराट कोहली की टीम में आने के बाद उनका जीवन बदल गया।
कदम दर कदम, सिराज में सुधार हुआ है और वह उनके प्रमुख गेंदबाज बन गए है। इस साल आरसीबी की तरफ आईपीएल में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज को टीम ने रिटेन नहीं किया.
सिराज को 7 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया है। इस तेज गेंदबाज ने 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू किया और बाद में बैंगलोर ने साइन किया।
2018 में उन्होंने 11 मैच में उन्होंने 8.95 के इकॉनमी से केवल 11 विकेट ही ले पाए। इसके बाद 2019 में उन्होंने खराब प्रदर्शन किया। 9 मैच में उन्होंने 9.55 के इकॉनमी से केवल 7 विकेट ही लिए।
इसके बाद 2021 में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 15 मैच में विकेट तो केवल 11 लिए लेकिन विपक्षी टीम को रन नहीं बनाने दिए। 2021 में उन्होंने इकॉनमी रेट 6.78 का रहा।
50 आईपीएल मैचों में उन्होंने 8.58 की औसत से 50 विकेट लिए है और उनका औसत 28.74 का है। 27 वर्षीय खिलाड़ी 2020 में आईपीएल के इतिहास में एक के बाद एक मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने और उन्होंने उस सीजन में हैट्रिक भी ली थी।
इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। लेकिन इस तेज गेंदबाज को जो रकम दी गयी है वो कहीं ज्यादा है।
5. उमरान मलिक
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस कश्मीरी खिलाड़ी को रिटेन करके सभी को चौंका दिया है। वह अब्दुल समद के बाद सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिटेन किए जाने वाले दूसरे कश्मीरी खिलाड़ी है।
इस खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है और उन्होंने केवल 3 ही आईपीएल मैच खेले है। इस खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम में रिटेन करना समझदारी वाला कदम नहीं है।
मलिक ने आईपीएल के 14 वें एडिशन के आखिरी कुछ लीग मैचों में सुर्खियां बटोरीं क्योंकि उन्होंने आईपीएल में एक भारतीय गेंदबाज द्वारा 153 किमी प्रति घंटे की सबसे तेज गेंद डाली।
हैदराबाद ने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह इस खिलाड़ी को अपनी टीम में बरकरार रखा है।