पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2019 से पहले निकोलस पूरन को अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज कई मौके मिलने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा।
इसलिए 2022 की मेगा नीलामी से पहले पंजाब ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की थी।
वह बहुत प्रतिभावान और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के शानदार खिलाड़ी है। इसी वजह से उन्हें आगामी नीलामी में कई फ्रेंचाइजी टारगेट कर सकती है।
पूरन ने अभी तक वेस्टइंडीज के लिए 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 128.03 के स्ट्राइक रेट से 845 रन अपने खाते में जोड़े है। हालाँकि इन नंबर्स से वो कई गुना प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां भी खेली है।
तो पूरन को लेकर आज हम आपको उन 3 फ्रेंचाइजी के बारे में बताने जा रहे है जो उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
1. कोलकाता नाइट राइडर्स
केकेआर ने नीलामी से पहले दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन दोनों को रिलीज कर दिया है और इससे पूरन के लिए एक मौका खुल गया है। जो विकेटकीपिंग करने के अलावा मध्यक्रम को मजबूत प्रदान कर सकते हैं।
केकेआर आने वाले लंबे समय के लिए 26 वर्षीय पूरन को अपनी टीम में बनाये रखने के लिए सोच सकती है। उन्होंने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के साथ वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया है।
पूरन मध्यक्रम में एकदम फिट हो सकते है। पूरन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 33 मैच खेले है और 154.98 के बेहतरीन स्ट्राइक स्ट्राइक रेट की मदद से 606 रन अपने नाम किये है। दौरान वो 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए है।
2. राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरन को टारगेट कर सकती है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए उनके पास पहले से ही संजू सैमसन और जोस बटलर हैं, लेकिन पूरन को शामिल करने से कप्तान सैमसन पर दबाव कम हो सकता है।
राजस्थान विकेटकीपिंग की अदला-बदली कर सकते है। इसके अलावा पूरन एक बेहतरीन फील्डर भी है और किसी भी टीम के लिए वो फायदे का सौदा साबित हो सकते है।
टॉप आर्डर में बटलर और सैमसन दोनों की बल्लेबाजी के साथ पूरन मध्यक्रम में टीम को मजबूत दे सकते हैं। उनका आईपीएल में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, लेकिन एक नयी टीम के लिए उनका आईपीएल सीजन शानदार हो सकता है।
3. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन और क्विंटन डी कॉक दोनों को ही रिलीज कर दिया है और ऐसे में टीम पूरन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। उनके टीम में आने से टीम को एक बेहतरीन विकेटकीपर मिल जायेगा।
साथ ही साथ कीरोन पोलार्ड के अलावा टीम में एक और बड़ा हिटर शामिल हो जाएगा जो पारी के अंतिम ओवरों में तेजी से रन बना सकता है।
पहले ये काम पोलार्ड के साथ हार्दिक पांड्या करते थे लेकिन टीम ने उन्हें भी रिलीज कर दिया है। ऐसे में टीम के लिए पूरन एकदम सही खिलाड़ी है और मेगा नीलामी में टीम उन्हें टारगेट कर सकती है।
4. सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से कुछ शानदार खिलाड़ी देखने को मिल चुके हैं। टीम के 2021 के प्रदर्शन को छोड़ दे तो बाकी सीजन में टीम ने अच्छे प्रदर्शन का नजारा पेश किया है।
इस समय टीम में एक अच्छे विकेटकीपर की कमी नजर आ रही है। ऋद्धिमान साहा पर हैदराबाद ने भरोसा तो जताया था लेकिन वो बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए।
वहीं इसके अलावा हैदराबाद ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपनी ऑरेंज आर्मी में पूरन को टारगेट कर सकती है।
पूरन के हैदराबाद में शामिल होने से टीम को एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज मिल जाएगा जो मध्यक्रम में पारी को संभाल सकता है और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने में भी माहिर है।