क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से दिखाई देते थे। वो खेल के तीनों विभागों में योगदान देने की क्षमता रखते है। क्रुणाल ने पिछले पांच वर्षों में मुंबई के तीन खिताब जीतने वाले कैंपेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बड़ौदा के इस ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2016 की नीलामी के दौरान 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। क्रुणाल ने उस सीजन में 12 मैच खेलते हुए 191.12 की औसत के साथ 237 रन बनाये थे।
इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया था। वहीं गेंदबाजी करते हुए क्रुणाल ने अपनी फिरकी से 6 बल्लेबाजों को आउट किया। वो जल्द ही रोहित शर्मा के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए।
वह अपने चार ओवरों में काफी किफायती गेंदबाजी करने के लिए जानें जाते है और निचले मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने में माहिर है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है।
वह 2021 के आईपीएल में 13 मैच में सिर्फ पांच विकेट लेने में ही कामयाब हो पाए थे और बल्लेबाजी करते हुए भी वो 116.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से 143 रन ही बना सके थे।
क्रुणाल पांड्या लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, ऐसे में मुंबई इंडियंस के पास आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज करने के अलावा और कोई और चारा नहीं था।
तो क्रुणाल पांड्या को लेकर आज हम आपको उन 4 फ्रेंचाइजी के बारे में बताते है जो मेगा नीलामी में उन्हें टारगेट कर सकती है।
1. अहमदाबाद
सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी इस कैश-रिच लीग के 2022 के एडिशन में पहली बार आईपीएल में खेलने जा रही है। ऐसे में ये फ्रेंचाइजी अनुभवी और बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
उन्हें ऐसे खिलाड़ियों की आवश्यकता होगी जो टीम को मजबूती प्रदान कर सके और क्रुणाल पांड्या इस मामलें में पूरी तरह फिट बैठते है।
एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते अहमदाबाद फ्रेंचाइजी क्रुणाल को अपनी टीम के साथ जोड़ने की पूरी पुरजोर कोशिश कर सकती है। वे अहमदाबाद के मैदान और विकेट को किसी अन्य के मुकाबले बेहतर जानते हैं जो नई टीम के लिए एक प्लस पॉइंट होगा।
उसके अलावा अहमदाबाद से आने वाले दर्शकों की नब्ज क्रुणाल जानते है। इससे फ्रेंचाइजी को पहले मैच से ही फैंस के साथ संबंध बनाने में मदद मिलेगी।
2. पंजाब किंग्स
पंजाब ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को ही रिटेन किया है। वे पूरी तरह से एक नयी टीम बनाना चाहते है। निचले-मध्य क्रम में गहराई ना होने के कारण फ्रेंचाइजी पिछले कुछ सालों से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पा रही है।
ऐसे में क्रुणाल पांड्या को पंजाब हर हालात में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। 30 वर्षीय क्रुणाल स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी कर सकते है और गेंदबाजी के जरिये भी टीम को मजबूती प्रदान कर सकते है।
तो ऐसे में पंजाब किंग्स उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए जरूर टारगेट करेगी। इसके अलावा वो एक बेहतरीन फील्डर भी है। पंजाब भारतीय क्रिकेटरों का एक मजबूत आधार बनाना चाहेगा और क्रुणाल पांड्या उनकी टीम के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते है।
3. सनराइजर्स हैदराबाद
टूर्नामेंट की सबसे कंसिस्टेंट टीम में से एक हैदराबाद पिछले दो सीजन से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, जिसके लिए वो जानी जाती है। साल 2021 के आईपीएल में उनकी टीम में अनुभवी खिलड़ियों की कमी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी।
विजय शंकर और मनीष पांडे पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। अब्दुल समद, प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
इसी कारण टीम ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले केवल अब्दुल समद, उमरान मलिक और कप्तान केन विलियमसन को रिटेन किया है। ऐसे में हैदराबाद की समस्या का सही समाधान क्रुणाल पांड्या हो सकते हैं। क्रुणाल मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते है और वह चार ओवरों के अपने कोटे में कम रन खर्चते है।
4. मुंबई इंडियंस
2016 में जब से क्रुणाल पांड्या ने डेब्यू किया था तब से लेकर अब तक वो मुंबई के लिए ही खेल रहे थे। उन्होंने मुंबई के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है।
क्रुणाल पांड्या ने अभी तक आईपीएल में 84 मैच खेले है और 138.54 के स्ट्राइक रेट के साथ 1143 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है जोकि उन्होंने अपने आईपीएल के डेब्यू सीजन में जड़ा था।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.36 के इकॉनमी से 51 विकेट लिए है। मुंबई इस बेहतरीन ऑलराउंडर को हर हालात में अपनी टीम में दोबारा शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।