रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों- विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन कर लिया है।
आरसीबी लीग के इतिहास की सबसे बदकिस्मत टीमों में से एक रही है। जिसमें कई बड़े नाम रहने के बावजूद टीम कभी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पायी है।
2022 में आरसीबी के लिए एक नए युग की शुरुआत होने वाली है क्योंकि विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी हैं और इस बार टीम को एक बेहतरीन कप्तान की जरुरत है।
एबी डिविलियर्स संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में आरसीबी नीलामी में युवा और अनुभवी खिलाडियों को शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
हो सकता है बैंगलोर इस बार आरसीबी मेगा नीलामी में अपने कुछ पूर्व खिलाड़ियों को दोबारा अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करें।
तो आज हम आपको उसी चीज को लेकर उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो पांच या उससे ज्यादा सालों के अंतराल के बाद आरसीबी में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते है।
1. भुवनेश्वर कुमार
बहुत कम क्रिकेट फैंस को पता होगा कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 2009 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था।
उस साल वो बैंगलोर के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन वो चैंपियंस लीग टी 20 2009 में आरसीबी को रिप्रेजेंट कर चुके हैं।
चैंपियंस लीग टी 20 2009 में भुवनेश्वर कुमार ने बैंगलोर की तरफ से सिर्फ एक मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। जहाँ उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 31 रन दे दिए थे लेकिन एक भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी थी।
कुमार 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल होने से पहले 2011 में पुणे वॉरियर्स की तरफ से भी खेल चुके हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2014 से 2021 तक हैदराबाद के लिए 101 मैच खेले और 118 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। लेकिन हैदराबाद ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया।
चूंकि भुवनेश्वर के पास आईपीएल का ढेर सारा अनुभव है और वो डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते है तो आरसीबी उन्हें मेगा नीलामी में खरीदने पर विचार कर सकती है।
2. इयोन मोर्गन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा नीलामी से पहले अपने आईपीएल 2021 के कप्तान इयोन मॉर्गन को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
उन्हीं की कप्तानी में टीम ने 2021 में फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
कोलकाता ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को रिटेन किया है। मॉर्गन एक शानदार कप्तान हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आई है।
वह 2021 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे, लेकिन कई फैंस का मानना है कि यह खब्बू बल्लेबाज बहुत जल्द अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी कर लेगा।
मॉर्गन ने भी अपना डेब्यू रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2010 में किया था। उस साल उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे। 2009 के सीजन में उन्होंने 6 मैच खेले थे और 116.66 के स्ट्राइक रेट की मदद से 35 रन बनाये थे।
आरसीबी को इस सीजन में एक कप्तान की जरूरत है, इसलिए वे अपने इस पूर्व स्टार खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
3. दिनेश कार्तिक
एबी डिविलियर्स ने सभी तरह की फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने केएस भारत को भी रिलीज कर दिया है।
ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास अभी तक उनकी टीम में कोई विकेटकीपर नहीं है। ऐसे में टीम उस भूमिका के लिए अपने पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को दोबारा अपनी टीम में शामिल करने के लिए विचार कर सकती है।
कार्तिक आईपीएल 2015 में आरसीबी का हिस्सा थे। हालांकि उन्होंने उस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन आरसीबी उनके अनुभव और फिनिशिंग स्किल्स के कारण उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर सकती है।