आईपीएल 2021 का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया। ये चेन्नई ने चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। इससे पहले टीम ने 2010, 2011 और फिर 2018 में दो साल बाद वापसी करते हुए ट्रॉफी जीती थी।
इस बार टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा.वो भी ऐसे गेंदबाज़ टॉप पर रहे। जिन्होंने अभी तक भारत के लिए नहीं खेला है। उन्होंने सबसे ज़्यादा विकेट लेकर अपने आप रिकॉर्ड बना दिया है।
तो चलिए आपको आज हम आईपीएल 2021 के ऐसे टॉप 5 गेंदबाज़ों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने आईपीएल 2021 में सबसे ज़्यादा विकेट लिए ।
हर्षल पटेल
इस बार पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज़ हर्षल पटेल के नाम रही। हर्षल ने इस सीज़न में सबसे ज़्यादा 15 मैचों में 8.14 के इकॉनमी से 32 विकेट लिए।
बैंगलोर ने उन्हें दिल्ली से ट्रेड किया था और बैंगलोर में आते ही हर्षल पटेल की किस्मत बदल गयी। वो इस साल मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ हैट्रिक भी ले चुके है और वह आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 2019 के बाद से पहले खिलाड़ी बनकर उभरे थे।
हर्षल ने उस मैच में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे। यहीं उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन है। हालांकि हर्षल की टीम बैंगलोर एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर निकल गयी थी।
आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स के राइट आर्म तेज गेंदबाज़ आवेश खान के लिए ये सीज़न काफ़ी अच्छा रहा। उन्होंने 16 मैचों में 7.37 के बेहतरीन इकॉनमी से 24 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा।
आवेश खान का बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ 41वें मैच में आया। उन्होंने उस मैच में 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए।
हालांकि उस मैच में दिल्ली हार गयी थी। उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफायर 2 में कोलकाता के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी।
जसप्रीत बुमराह
आईपीएल 2021 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामलें में मुंबई इंडियंस के बुमराह तीसरे नंबर पर आते है। उन्होंने इस सीज़न में 14 मैचों में 7.45 के इकॉनमी से 21 विकेट चटकाए।
बुमराह का सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ 39वें मैच में आया। उन्होंने उस मैच में 4 ओवर में 36 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किये।
हालांकि उस मैच में मुंबई इंडियंस हर गयी। थी मुंबई इस बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पायी थी और अंकतालिका में पांचवें स्थान पर रही थी।
शार्दुल ठाकुर
चौथी बार चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स के इस ऑलराउंडर ने 16 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 8.80 के इकॉनमी से 21 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई।
शार्दुल ने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 53वें मैच में 3 ओवर में 28 रन देते हुए 3 विकेट लिए। हालांकि उस चेन्नई मात्र 13 ओवर में ही हार गयी थी।
मोहम्मद शमी
पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स के अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी रहें। शमी ने इस सीज़न में 7.50 की इकॉनमी से 14 मैच खेले और 19 विकेट अपने नाम किये।
शमी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन आईपीएल 2021 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ किया। उन्होंने उस मैच में 4 ओवर में 21 रन देते हुए 3 बल्लेबाज़ों को आउट किया लेकिन रॉयल्स ये मैच 2 रन से जीत गया था।