आईपीएल 2021 की एक बार फिर शुरुआत देखने को मिल रही है। इस दौरान पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच देखने को मिलेगा। दोनों ही आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती हैं।
दोनों में से किसी एक को विजेता के रूप में चुनना मुश्किल है। हालांकि, इस आर्टिकल में हम गौर से नजर डालने वाले हैं कि किस टीम को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शुरुआती मैच में जीत मिल सकती है।
आईपीएल 2021: मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपरकिंग्स, किसी होगी जीत और किसे मिलेगी हार?
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कई मैच हुए हैं। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जीत दर्ज की हुई है। आपको बता दें कि उनके बीच अब तक 31 मैच देखने को मिले हैं।
इसमें से मुंबई इंडियंस ने 19 मैच जीते हैं वहीं 12 मौकों पर धोनी की टीम ने जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है।
इस मैदान पर दोनों के बीच एक मैच हुआ है और उसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। सबसे अहम बात यह है कि उनके बीच अंतिम 5 मैचों में से 4 रोहित शर्मा की टीम ने जीते हैं।
इसके अलावा एक बार चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत मिली है। आईपीएल 2021 में भी मुंबई और चेन्नई आमने-सामने आ चुके हैं और उस मुकाबले में रोहित की टीम ने जीत दर्ज की थी।
अंकतालिका में सुपरकिंग्स आगे जरूर है लेकिन हर कोई जानता है कि मुंबई इंडियंस धीरे शुरुआत करता है। आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना अंतिम मैच हारा था।
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस अपने दो अंतिम मैच जीतकर इस मुकाबले में कदम रखेंगे। दोनों टीमों के पास अच्छा गेंदबाजी अटैक है लेकिन मुंबई का पलड़ा हल्का सा भारी माना जा सकता है।
कांटे के इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है लेकिन साफ तौर पर मुंबई इंडियन का दावा ज्यादा मजबूत है। वो इस मुकाबले में जीत के प्रबल दावेदार रहेंगे। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाएगा।
तेज गेंदबाजों को भी समय-समय पर मदद मिलेगी। ऐसे में मुंबई के अनुभवी गेंदबाज अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस मैच में मुंबई की जीत के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं। मैच में मुंबई के जीतने की 51-49 की संभावना है।