भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इस मैच में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डेब्यू किया है। वहीं दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे। रोहित के आने से ऋतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए है। अब रोहित के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे।
वहीं इंग्लैंड टीम की बात करें तो मॉर्गन के संन्यास लेने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर टीम की कप्तानी कर रहे है। बतौर कप्तान ये उनके लिए अग्निपरीक्षा होगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान &विकेटकीपर ), डेविड मलान, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन
रोहित शर्मा की बात करें तो वो इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5वें टेस्ट मैच से पहले संक्रमित हो गए थे और इस वजह से वो यह टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी संभाली थी।
भारत को इस टेस्ट मैच में 7 विकेट से हार का स्वाद चखना पड़ा था। इसी के साथ ये सीरीज 2-2 से ड्रा हो गयी थी। इसमें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जॉनी बेयरस्टो को दिया गया था। उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया था।
वहीं इस मैच के बाद भारत 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है और जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है। इसके बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
इस सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी और मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,
रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
भारतीय टीम इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
इस सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया है। भारत वेस्टइंडीज दौरे पर 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेलेगी जिसकी शुरुआत 29 जुलाई से होगी। हालांकि इसके लिए टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम
शिखर धवन (कप्तान), गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर),
रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।