भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
केएल राहुल के स्थान पर ऋषभ पंत मेन इन ब्लू की कप्तानी करेंगे। राहुल कमर की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए है। वहीं कुलदीप यादव भी चोट के चलते चोट के चले बाहर हो गए है। यह भारतीय टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
भारतीय टीम इस समय 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत गयी है और अब एक और मैच जीतकर वो इतिहास रच देंगे।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करेगी। ये देखना दिलचस्प रहेगा की टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ऐसा करने में सफल रहती है या नहीं रहती हैं।
हेड टू हेड: IND vs SA
जहां तक हेड-टू-हेड रिकॉर्ड का सवाल है तो भारत का पलड़ा थोड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए है जिनमें से 9 में टीम को जीत और 6 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम न्यूज: IND vs SA
भारत (IND)
राहुल की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
पंत, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक मिडिल आर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 में अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उमरान मलिक डेब्यू करेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल के कंधों पर होगी। वहीं स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल के हाथों में होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान, गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
दक्षिण अफ्रीका (SA)
दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात की जाए तो उनकी टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी है। सभी की निगाहें क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर पर होंगी, जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
इन सभी को भारतीय पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव है। दक्षिण अफ्रीका की ये टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी।
वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी कागिसो रबाडा के कंधों पर होगी। रबाडा ने इस सीजन में पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 13 मैचों में 8.46 के इकॉनमी रेट की मदद से 23 विकेट लिए है।
इस चीज में उनका साथ लंबे कद के मार्को जानसेन ड्वेन प्रीटोरियस देंगे। वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी तबरेज शम्सी और केशव महाराज केकंधों पर होगी।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, क्विंटन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, मार्को जेनसेन, तबरेज़ शम्सी, कागिसो रबाडा, केशव महाराज।
IND vs SA मैच डिटेल्स
स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
दिनांक और समय: 9 जून शाम 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs SA
इस पिच पर अभी तक छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने तीन में जीत हासिल की है। विकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद है। 160-170 के बीच अच्छा रहेगा।