भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा। भारत ने कल दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को 49 रन से जीतकर सीरीज पर 2-0 की बढ़त ले ली है।
भारत तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड टीम की बात करें तो वो आखिरी मैच जीतकर सीरीज का अंत थोड़ा सुखद करना चाहेगे।
इन दोनों ही टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने अपना दबदबा दिखाया दिखाया है। इंग्लैंड की टीम दोनों ही मैचों में बेहद कमजोर नजर आयी है। वो ऐसा प्रदर्शन करेंगे इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की होगी।
हेड टू हेड: IND vs ENG
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों खेले गए है। इन मैचों में से भारत ने 12 में जीत का स्वाद चखा है। वहीं इंग्लैंड ने 9 मैच अपने नाम कर रखे है।
टीम न्यूज: IND vs ENG
भारत (IND)
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत आये। दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत के लिए अच्छी शुरुआत की। हालांकि इस शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं सके।
इस मैच में विराट कोहली एक बार फिर (1) सस्ते में आउट हो गए। भारत चाहेगा की विराट जल्द से जल्द फॉर्म में वापसी करें और टीम की जीत में अपना योगदान दे।
वहीं मिडिल आर्डर में हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। जडेजा ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा (46*) रन बनाये।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। वो सभी अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार, पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड (ENG)
इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो उन्होंने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दो बदलाव किये। हालांकि उनको इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। जोस बटलर ने बतौर कप्तान और खिलाड़ी निराश किया।
इंग्लैंड को अगर तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत हासिल करनी है तो जोस बटलर को रन बनाने होंगे। पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की तरह दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच भी बल्लेबाजों ने निराश किया था।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा (35) रन मोईन अली ने बनाये। गेंदबाजी में अनुभवी क्रिस जॉर्डन ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
वहीं डेब्यूटेंट रिचर्ड ग्लीसन ने भी अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए। वो तीसरे मैच में इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन।
IND vs ENG मैच डिटेल्स
स्थान: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
दिनांक और समय: 10 जुलाई शाम 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
पिच रिपोर्ट: IND vs ENG
इस पिच पर कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 बार और लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 मैच जीते हैं। इस पिच को मदद मिलने के आसार है।