क्रिकेट जगत में कई ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ी है। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए पारी की शुरुआत करना काफी अहम रहता है।
सलामी बल्लेबाजों के पास रन बनाने के ज्यादा मौके रहते है और इंटरनेशनल क्रिकेट में जिन्होंने रन के अंबार लगाए है उनमें ज्यादातर सलामी बल्लेबाज ही थे।
वहीं इसकी तुलना में मिडिल आर्डर या लोवर मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों को कम मौका मिलता है। अगर रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग को सलामी बल्लेबाज बनने का मौका नहीं दिया जाता तो आज शायद वे इतने बड़े बल्लेबाज नहीं बन पाते।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको भारत के उन 4 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें अगर पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता तो शायद वे बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते थे।
1. महेंद्र सिंह धोनी
भारत के सबसे सफल पूर्व कप्तान इस लिस्ट में टॉप पर काबिज है। वहीं धोनी की गिनती दुनिया के बेस्ट फिनिशरों में की जाती है।
उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वर्ल्ड कप, 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप भी जितवाया है।
इसके अलावा धोनी ने दुनिया भर में भारत को सीरीज जितवायी है। हालांकि इस दिग्गज खिलाड़ी को कभी टॉप आर्डर में खेलने का मौका नहीं मिल सका था।
अगर उन्हें भारत के लिए पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता तो वो कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते थे।
बहुत कम क्रिकेट फैंस को इस बारे में जानकारी होगी कि धोनी दो बार भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक समेत कुल 98 रन नाम किये है।
धोनी ने भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर कुल मिलाकर तीनों फॉर्मेट में 538 मैच खेले है और 17,266 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक, एक दोहरा शतक और 108 अर्धशतक निकले है।
2. युवराज सिंह
युवराज सिंह भारतीय मिडिल आर्डर की जान हुआ करते थे। इस खब्बू बल्लेबाज की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है।
युवराज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 304 वनडे मैच खेले है और 36.55 की औसत के साथ 8701 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान वो 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
वहीं अगर युवराज को पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता तो वह एक सफल विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के रूप में उभर सकते थे। सिक्सर किंग ने भारत के लिए 58 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 136.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1177 रन बनाये है।
इस दौरान युवी के बल्ले से 8 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा युवराज ने भारत को 40 टेस्ट मैच में भी रिप्रेजेंट किया है और 33.92 की औसत के साथ 1900 रन बनाये है। इस दौरान युवी 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
3. सुरेश रैना
इस लिस्ट में सुरेश रैना भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे है। उन्होंने मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है।
सुरेश रैना ने भारत को 226 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 35.31 की औसत के साथ 5615 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
सुरेश रैना के बल्लेबाजी आंकड़ों को देखकर कह सकते है कि अगर उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता तो ये बात पक्की है कि वो भारत के लिए काफी रन बना सकते थे।
रैना ने भारत के लिए मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 78 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 134.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 1604 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक बनाये है।
4.अंबाती रायुडू
अंबाती रायडू बहुत ही टैलेंटेड बल्लेबाज है और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि उन्हें भारत की तरफ से खेलने के उतने मौके नहीं मिले जितने उन्हें मिलने चाहिए थे।
रायडू ने भारत के लिए वनडे में मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 55 मैच में 47.06 की औसत के साथ 1694 रन बनाये है। वहीं उन्हें सिर्फ भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक मैच में पारी की शुरुआत करने मिला और उस मैच में उन्होंने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
अगर इस बल्लेबाज को पारी की शुरुआत करने के और मौके दिए जाते तो वो कुछ अलग करके दिखा सकते थे।