इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी ) ने टी20 क्रिकेट में नया नियम लागू कर दिया है। इसके तहत निर्धारित समय के भीतर अगर कोई टीम ओवर पूरा नहीं कर पाती है तो उसको 30 गज के सर्कल के बाहर एक फील्डर कम रखना पड़ेगा।
यह नियम इसी महीने से लागू कर दिया जाएगा । आईसीसी ने खेलने के संशोधित नियम और शर्तों के तहत टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पारी के बीच में वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक को भी शामिल किया गया है।
खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत धीमी ओवरगति के लिए आईसीसी के प्रावधान पहले जैसे ही रहनेगे।
इसके अंदर डिमेरिट अंक और टीम तथा कप्तान पर आर्थिक दंड शामिल है। आईसीसी का कहना है कि, ‘खेलने के नियम और शर्तों की धारा 13.8 में ओवर गति के नियम हैं जिसके अंडर फील्डिंग करने वाली टीम को आखिरी ओवर की पहली गेंद निर्धारित समय के अंदर ही करनी होगी।
ऐसे करने में अगर कोई टीम फेल हो जाती है तो उसे पारी के बाकी ओवर में 30 गज के सर्कल के बाहर एक फील्डर कम रखना पड़ेगा।’
आम तौर पर पहले छह ओवर के बाद 30 गज के बाहर पांच फील्डर रख सकते थे। ओवरगति के नियम का पालन नहीं होने पर चार ही फील्डर बाहर रख सकते है।
गेंदबाज के छोर वाला अंपायर फील्डिंगकर रही टीम, बल्लेबाज और दूसरे अंपायर को पारी की शुरुआत से पहले ही निर्धारित समय और कोई दिक्कत होने पर नए सिरे से निर्धारित समय की जानकारी दे देंगे।
आईसीसी की क्रिकेट समिति ने इस बदलाव की अनुशंसा की है जो सभी प्रारूपों में खेल की रफ्तार को बनाये रखने के तरीकों की समीक्षा करती हुई नजर आती है।
इसके साथ ही पारी के बीच में ढाई मिनट के वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक का भी प्रावधान रहेगा बस हर सीरीज की शुरुआत से पहले सदस्यों के बीच में इस पर सहमति बने।
नए नियमों के अंडर पहला मैच 16 जनवरी को वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच सबीना पार्क में होना है। इसके अलावा महिला वर्ग की बात की जाए तो उनका पहला मैच 18 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेला जाना है।
आईसीसी इस चीज को लेकर काफी सजग रहती है। अभी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हार के अलावा धीमी ओवर गति के लिए पूरी टीम पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया था।
इसका मतलब पूरी टीम की मैच फीस कट गयी थी। इसके साथ ही उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 5 अंक भी गंवाने पड़ गए थे।
खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-गति से संबंधित) में दिए गए समय में ओवर पूरा करने में सफल ना रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया जाता है।