• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Wednesday, July 16, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा से लेकर हर्षा भोगले तक, जानिए आईपीएल कमेंट्री से कितना कमा रहे हैं

Nitesh Pratap by Nitesh Pratap
May 3, 2022
in Feature
0
सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा से लेकर हर्षा भोगले तक, जानिए आईपीएल कमेंट्री से कितना कमा रहे हैं

आईपीएल 2022 की शुरुआत हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका हैं। ये लीग 29 मई तक खेली जानी है और इस दौरान कुल 74 मैच होंगे। इस सीजन में खिलाड़ियों के साथ-साथ कमेंटेटर्स को भी मोटी रकम मिली है।

इस सीजन में फैंस को मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना और पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री समेत कुल 80 कमेंटेटर्स की एक लंबी चौड़ी टीम कमेंट्री कर रही है।

ये टीम स्टार स्पोर्ट्स के 24 चैनलों पर 9 भाषाओं में कमेंट्री कर रही है। इस बार दर्शक आईपीएल में हिंदी, इंग्लिश, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलायालम और गुजराती भाषा में भी कमेंट्री सुन रहे है।

हिंदी कमेंट्री टीम रवि शास्त्री, आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, इरफान पठान, निखिल चोपड़ा, पीयूष चावला, जतिन सप्रू जैसे दिग्गज कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे है।

हिंदी में कमेंट्री करने वालों को इस सीजन में (61 लाख से 2.67 करोड़ रुपये) के बीच सैलरी मिल रही है। इनमें सबसे ज्यादा सैलरी आकाश चोपड़ा को मिल रही है।

1- आकाश चोपड़ा- 2.6 करोड़ रुपये

आकाश चोपड़ा का क्रिकेटिंग करियर तो उतना नहीं चला है लेकिन उनका कमेंट्री करियर बेहतरीन चल रहा है। दर्शक उनकी कमेंट्री को सुनना पसंद करते हैं। इसी वजह से इस सीजन में हिंदी में कमेंट्री करने के लिए उन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिल रही है।

इस मशहूर कमेंटेटर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेले है और 23.0 की औसत के साथ 437 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उन्होंने 7 आईपीएल मैच भी खेले है जिनमें उनके नाम 74 रन दर्ज है।

2. हरभजन सिंह- 1.5 करोड़ रुपये

हिंदी में कमेंट्री करने के लिए स्पिनर हरभजन सिंह भी 1.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे है। दर्शक इनकी भी हिंदी में कमेंट्री को सुनना पसंद करते हैं।

हरभजन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 163 मैच खेले है और 7.08 के इकॉनमी रेट की मदद से 150 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की है।

3. सुरेश रैना- 1.5 करोड़ रुपये

सुरेश रैना को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। इस वजहसे क्रिकेट फैंस काफी हैरान हो गए थे लेकिन अच्छी बात है कि वो इस सीजन में एक नए अवतार में दिखाई दे रहे है और क्रिकेट फैंस इससे काफी खुश है। वो हिंदी में अच्छी कमेंट्री कर रहे है।

रैना के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 205 मैच खेले है और 136.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5528 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक देखने को मिले है।

4. इरफान पठान- 1.5 करोड़ रुपये

इंग्लिश कमेंट्री टीम में आपको हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, एलन विल्किंस, मार्क निकोलस

पॉमी बांगवा, माइकल स्लेटर, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, साइमन डुल, मैथ्यू हैडेन, केविन पीटरसन, मोर्ने मोर्कल, ग्रीम स्मिथ, ग्रीम स्वान, डब्ल्यूवी रमन और डैरेन गंगा जैसे दिग्गज आपको दिखाई देंगे।

इंग्लिश में कमेंट्री करने वाली टीम की सैलरी की बात करें तो आईपीएल के पूरे सीजन के लिए कमेंटेटर्स को लगभग 1.9 करोड़ से 3.8 करोड़ रुपये तक दिए जाएंगे।

हर्षा भोगले- 3.8 करोड़ रुपये

सुनील गावस्कर- 3.8 करोड़ रुपये

लक्ष्मण शिवरामकृष्णन- 3.8 करोड़ रुपये

केविन पीटरसन- 3.8 करोड़ रुपये

इयान बिशप- 3.8 करोड़ रुपये

माइकल स्लेटर – 3.8 करोड़ रुपये

मुरली कार्तिक- 1.9 करोड़ रुपये

दीप दासगुप्ता- 2.6 करोड़ रुपये

अंजुम चोपड़ा- 1.9 करोड़ रुपये

मार्क निकोलस- 3.8 करोड़ रुपये

तमिल कमेंट्री टीम इस प्रकार है: के श्रीकांत, एस बद्रीनाथ, रसेल अर्नोल्ड, अभिनव मुकुंद, भावना बालकृष्णन, मुथुरमन आर, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, के वी सत्यनारायणन, आरजे बालाजी, विष्णु हरिहरन, योमहेश विजयकुमार और आर सतीश।

तेलुगु कमेंट्री टीम इस प्रकार है: एम.एस.के. प्रसाद, वेणुगोपाल राव, टी सुमन, कृष्णा, एन माचा, वीवी मेदापति, ए रेड्डी, केएन चक्रवर्ती, एस अवुलैपल्ली और कल्याण कृष्णा डी।

कन्नड कमेंट्री टीम इस प्रकार है: वेंकटेश प्रसाद, विजय भारद्वाज, विनय कुमार, वेदा कृष्णमूर्ति, भरत चिपली, मधु मैलंकोडी, किरण श्रीनिवास, जीके अनिल कुमार, सुमेश गोनी, रीना डिसूजा, पवन देशपांडे, श्रीनिवास मूर्ति पी, भरत चिपली और अखिल बालचंद्र।

मलयालम कमेंट्री टीम इस प्रकार है: टिनू योहानन, विष्णु हरीहरन, शियास मोहम्मद, रापी गोमेज और सीएम दीपक।

बंगाली कमेंट्री टीम इस प्रकार है: संजीब मुखर्जी, जॉयदीप मुखर्जी, गौतम भट्टाचार्य, देबाशीष दत्ता, सारादिंदु मुखर्जी और सौराशीष लाहिड़ी।

गुजराती कमेंट्री टीम इस प्रकार है: नयन मोंगिया, मनप्रीत जुनेजा, करण मेहता, मनन देसाई, ध्वनीत ठाकर और आकाश त्रिवेदी।

मराठी कमेंट्री टीम इस प्रकार है: संदीप पाटिल, विनोद कांबली, अमोल मुजुमदार, कुनाल दाते, प्रसन्ना संत, चेतन्य संत और स्नेहल प्रधान।

Previous Post

जानिए कौन हैं कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा ऑलराउंडर अनुकूल रॉय, 2018 में जीता था अंडर-19 वर्ल्ड कप

Next Post

5 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने भारतीय महिलाओं से की शादी

Nitesh Pratap

Nitesh Pratap

Next Post
5 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने भारतीय महिलाओं से की शादी

5 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने भारतीय महिलाओं से की शादी

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV