भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे है 5वें टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत की। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 284 रन पर सिमटा दिया और 132 रन की बढ़त ली।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक 13 ओवर में एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए है। वहीं इसी के साथ भारत ने 169 रन की लीड ले ली है।
लंच के बाद और बारिश की वजह से मैच मैच थोड़ी देर से शुरू हुआ। मैच शुरू होने के बाद जॉनी बेयरस्टो ने अपना इस साल का 5वां शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 119 गेंदे खेली।
बेयरस्टो द्वारा 119 गेंदों में शतक, जनवरी 2016 के बाद से भारत के खिलाफ टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। बेयरस्टो लगातार तीन टेस्ट में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के 15वें खिलाड़ी हैं।
हालांकि वो शतक बनाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। वो 140 गेंद में 14 चौको और 2 छक्कों की मदद से 106 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए।
बेयरस्टो ने आउट होने से पहले सैम बिलिंग्स के साथ 92 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
पिछले तीन टेस्ट में बेयरस्टो
8 और 136 बनाम न्यूजीलैंड ट्रेंट ब्रिज
162 और 71* बनाम न्यूजीलैंड हेडिंग्ली
106 बनाम भारत एजबेस्टन
बेयरस्टो के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये स्टुअर्ट ब्रॉड ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 5 गेंद में एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए।
इसके कुछ देर बाद सिराज ने अच्छा खेल रहे सैम बिलिंग्स को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बिलिंग्स ने 57 गेंद में 4 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली।
सिराज जब 62 वां ओवर करने आये तो मैटी पॉट्स ने पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। हालांकि पॉट्स इसके बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए।
इसी के साथ इंग्लैंड की पारी 61.3 ओवरों में 284 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। पॉट्स ने 18 गेंदों में 3 चौको और एक छक्के की मदद से 19 रन की पारी खेली।
वहीं जेम्स एंडरसन 10 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लिए।
इसके अलावा कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किये। वहीं मोहम्मद शमी ने 2 और शार्दुल ठाकुर ने एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरी पारी का पहला ओवर करने आये जेम्स एंडरसन ने गिल को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने टी ब्रेक तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़ लिए है। पुजारा 17 रन पर और हनुमा 10 रन बनाकर खेल रहे है।