उंगली में चोट के कारण बेन स्टोक्स आईपीएल 2021 में सिर्फ एक मैच खेल पाए थे। अब बेन स्टोक्स 2022 के सीजन में पूरी तरह से वापसी करने के लिए तैयार हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने स्टोक्स को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ऐसे में उन्हें कई फ्रेंचाइजी मेगा नीलामी में बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।
आधुनिक समय के क्रिकेट में बेन स्टोक्स सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार है। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है।
2020 में उन्होंने 8 मैच खेले थे उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन वो एक शानदार खिलाड़ी है इस बात में कोई शक नहीं है।
फ्रेंचाइजियों को अब भी उम्मीद होगी कि वह अपनी टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन योगदान दे सकते है। स्टोक्स आईपीएल में खेलने वाले कुछ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स में से एक है।
सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2021 काफी खराब गया था। टीम ने डेविड वार्नर और राशिद खान को रिलीज कर दिया है।
वहीं टीम ने केन विलियमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ उमरान मलिक और अब्दुल समद जैसे युवाओं को रिटेन किया है।
ऑरेंज आर्मी की नजर अब टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करने की होगी। ऐसे में इस बात की अच्छी संभावना है कि हैदराबाद फ्रेंचाइजी स्टोक्स के लिए बड़ी बोली लगा सकती है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे है कि क्यों हैदराबाद के लिए बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करना सही फैसला रहेगा।
1. बेन स्टोक्स टीम को लीड करने में कप्तान केन विलियमसन की कर सकते है मदद
वार्नर और राशिद के जाने के बाद हैदराबाद को अपनी टीम में सीनियर खिलाड़ियों की जरुरत होगी। ऐसे में स्टोक्स टीम के लिए बेहतरीन विकल्प होंगे।
उनके आने से केन के कंधों पर से भी थोड़ा भार कम होगा। इसके अलावा स्टोक्स युवा खिलाड़ियों का भी मार्गदर्शन कर सकते है।
अगर सनराइजर्स हैदराबाद इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में भारी कीमत में शामिल करती है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
2. बेन स्टोक्स की ऑलराउंड स्किल्स एसआरएच को देगी मजबूती
स्टोक्स अपनी मैच जितवाने की क्षमता के साथ एसआरएच को टूर्नामेंट में काफी आगे ले जा सकते है। वो टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने के अलावा मिडिल आर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते है।
इसके अलावा वो तेज गेंदबाजी भी कर सकते है। जो टीम के लिए प्लस पॉइंट रहेगा। स्टोक्स की गिनती इंटरनेशनल क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में होती है। स्टोक्स टीम में एक सही संतुलन ला सकते है। उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी ।
3. बेन स्टोक्स टीम के लिए लंबे समय तक खेल सकते है
अभी बेन स्टोक्स 30 साल के है और वो अभी कुछ और साल क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में हैदराबाद फ्रेंचाइजी लंबे समय के लिए स्टोक्स को अपने साथ जोड़ सकती है।
इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनके पास साबित करने के लिए कुछ भी नहीं रह गया है। स्टोक्स 2017 से आईपीएल में खेलते हुए आ रहे है।
तब से लेकर अब तक उन्होंने 43 मैच खेले है और 134.50 के स्ट्राइक रेट की मदद से 920 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.55 के इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए है।
अगर सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफल हो जाती है तो ये टीम के लिए आने वाले सालों में बेहतरीन रहने वाला है।