क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कप्तान रोहित शर्मा की उम्र को लेकर सवाल खड़े कर दिए है। हाल ही में रोहित शर्मा को क्रिकेट के तीनों प्रारूप में टीम की कमान दी गयी है।
4 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ होने टेस्ट सीरीज से कमान संभालेंगे। इससे पहले वो सिर्फ टी20 इंटरनेशनल और वनडे टीम की ही कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
दिनेश कार्तिक का कहना है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार चैम्पियन बनाने वाले रोहित शर्मा की प्लानिंग को लेकर उन्हें कोई शक नहीं है।
उनका कहना है कि कार्तिक ने रोहित की फिटनेस विशेष रूप से हैमस्ट्रिंग को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।
अभी इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा एडिशन चल रहा है। जबकि, रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम को तैयार करने में लगे हुए है।
रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की कप्तानी कर रहे है इसलिए यह कहा जा रहा है कि, उन्हें लंबा टास्क पूरा करके दिखाना है।
कार्तिक ने कहा है कि, रोहित शर्मा की क्रिकेट और उनकी किसी अन्य क्षमता पर वो कोई सवाल नहीं उठा रहे है। बल्कि, वास्तविक सवाल तो उनकी फिटनेस की समस्या को लेकर है।
इसी कारण रोहित शर्मा को अपने शरीर और दिमाग को अगले दो सालों के लिए एकदम फिट रखना होगा।
क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक ने कहा है कि, ”मुझे लगता है कि रोहित बेहद चालाक हैं। हालांकि, उनके लिए कंसिस्टेंसी को बनाए रखना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा है।
वह इस समय ऐसी स्थिति पर हैं जहां पूरे साल काफी क्रिकेट खेला जाएगा। रोहित, जैसे खिलाड़ी के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती होगी। वह एक बेहतरीन कप्तान है और इसमें कोई संदेह वाली बात नहीं है।”
उन्होंने यह भी बताया कि, “जब रणनीति की बात करते है तो रोहित शानदार है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में गेंदबाजों को रोटेट किया वह शानदार था।”
रोहित की कप्तानी में भारत ने इस साल वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था।
श्रीलंका के खिलाफ भी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी रोहित की कप्तानी में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था।
दिनेश कार्तिक के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत को 94 वनडे मैच में रिप्रेजेंट किया है और 30.21 की औसत के साथ 1752 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं उन्होंने 26 टेस्ट मैच में 25.0 की औसत से 1025 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
कार्तिक ने भारत को 32 टी20 इंटरनेशनल मैच में भी रिप्रेजेंट करते हुए 143.53 के स्ट्राइक रेट के साथ 399 रन बनाये है।