गुजरात टाइटंस के खिलाफ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के आउट होने के तरीके से दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) नाराज हैं और इसके लिए वो उनसे बात भी करेंगे।
बता दें कि शॉ इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार पुल शॉट खेलकर आउट हुए थे। पोंटिंग ने कहा है कि “हम उसके साथ बातचीत करेंगे क्योंकि वह दो बार पुल शॉट खेलकर आउट हो चुके हैं। इसलिए हमें उनके साथ काम करना होगा।”
गुजरात टाइटंस के खिलाफ पृथ्वी शॉ 7 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में विजय शंकर को कैच थमा बैठे थे।
वहीं मुंबई के खिलाफ उन्होंने 24 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेलकर बेसिल थंपी की गेंद पर पुल शॉट खेलते हुए विकेटकीपर ईशान किशन को कैच थमा बैठे थे।
इस पर बात करते हुए मुख्य कोच ने कहा, “उन्होंने पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके, जैसा कि वो चाहते थे।
वहीं फर्ग्यूसन की गेंद पर भी वो वैसे ही आउट हुए जैसे मुंबई के खिलाफ आउट हुए थे। हम उनके साथ बातचीत करेंगे।
वो दो बार पुल शॉट खेलकर आउट हो चुके हैं। इसलिए हमें अगले कुछ दिनों में उनके साथ इस चीज पर थोड़ा काम करना होगा।”
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ हाल ही में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे। यदि वह आईपीएल में उनका प्रदर्शन में अच्छा नहीं होगा, तो उनकी नेशनल टीम में वापसी करने की उम्मीदें अधूरी रह सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स अब अपना अगला मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के डी०वाई० पाटिल स्टेडियम में खेलेगी।
इस मैच में सलामी बल्लेबाज अपनी इस गलती में सुधार करना चाहेंगे और दिल्ली के लिए अच्छी पारी खेलने की पूरी कोशिश करेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया था। वहीं गुजरात के खिलाफ उन्हें 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम:
ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्किया, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हीब्बर,
अभिषेक शर्मा, कमलेश नागरकोटी, केएस भरत, मंदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन साकरिया, ललित यादव , रिपल पटेल, यश धुल्ल, रोमेन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एंगिड, विक्की ऑस्टवाल और सरफराज खान।