आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगा जिसका इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे है। चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उन्होंने मेगा नीलामी से पहले कप्तान एमएस धोनी, रितुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा और मोईन अली को रिटेन किया है।
अब चेन्नई मेगा नीलामी में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेगी। जो आने वाले कुछ साल तक टीम के लिए खेलते रहे। कहा ये जा रहा है कि 15वां सीजन मार्च के अंतिम हफ्ते या अप्रैल से शुरू होगा।
इस बार मजा दोगुना होगा क्योंकि इस बार दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद की एंट्री हो चुकी हैं। इस मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स किन 5 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है उसी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।
1. फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस पिछले 4 सीजन से चेन्नई के लिए खेलते हुए आ रहे है। इस दौरान उन्होंने कई बार टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली है।
फ्रेंचाइजी को ना चाहते हुए उन्हें मेगा नीलामी से पहले रिलीज करना पड़ा था। फ्रेंचाइजी इस सलामी बल्लेबाज को मेगा नीलामी में दोबारा अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
14वें सीजन में डु प्लेसिस ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 16 मैच में कुल 633 रन अपने नाम किये थे। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर मौजूद थे।
पहले स्थान पर रितुराज गायकवाड़ (16 मैच 635 रन) मौजूद है। इसलिए कह सकते है कि नीलामी में टीम उन्हें जरूर टारगेट कर सकती है।
2. आर अश्विन
इस बात में कोई शक नहीं है कि रविचंद्रन अश्विन इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अनुभवी ऑफ स्पिनरों में शुमार है। पिछले 2 सीजन से वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आ रहे है।
लेकिन इस साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है और अब नीलामी में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम उन पर बोली जरूर लगा सकती है।
अश्विन धोनी के करीबी मानें जाते है और वो 2008 से लेकर 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स खेल चुके हैं। अश्विन ने काफी लंबे समय बाद भारती की टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम में वापसी की और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलने का मौका मिला था। ऐसे में चेन्नई उनकी इस शानदार फॉर्म का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी और उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी कोशिश कर सकती है।
3-4. शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
चाहर और शार्दुल ठाकुर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है। पिछले सीजन में उन्होंने चेन्नई को चौथी बार ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन, सीएसके ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया।
इसलिए मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी उन्हें दोबारा से अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट करती हुई दिखाई दे सकती है।
दीपक और शार्दुल ठाकुर दोनों ही जरुरत पड़ने पर बल्ले से भी रन बना सकते है। ऐसे में एमएस धोनी की टीम पूरी कोशिश करेगी कि वो वापस उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी में दोबारा शामिल कर सके।
5. दिनेश कार्तिक
अनुभवी विकेटकीपर, बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाने में सफल हो गए है। 2021 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे लेकिन मेगा नीलामी से पहले टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
कार्तिक 2018 से 2021 तक इसी टीम से जुड़े रहे और 2018 से 2020 के मिड तक टीम की कप्तानी भी की थी। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तानी के पद से हटाकर इयोन मॉर्गन को कप्तान बना दिया था।
कार्तिक आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ी है। ऐसे में उन पर चेन्नई सुपर किंग्स दांव खेल सकती है। कार्तिक को टीम इसलिए भी शामिल कर सकती है।
कप्तान एमएस धोनी के बाद फ्रेंचाइजी को एक अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश होगी और वो इस कमी को 3 साल पूरा कर सकते हैं।
6. शाहरूख खान
पिछले साल पंजाब किंग्स ने शाहरूख खान को 5.25 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने 14वें सीजन के पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था। पंजाब ने उन्हें मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है।
दिलचस्प बात ये है कि तमिलनाडु के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैच में 42.16 की बेहतरीन औसत से 253 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन पर दांव लगा सकती है। फ्रेंचाइजी को एक ऐसे युवा बल्लेबाज की जरूरत है जो निचले क्रम में तेजी से टीम के लिए रन बना सके और शाहरूख ऐसा कर सकते है।