आईपीएल 2022 के 22वें मैच में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। सीएसके ने अब तक चारों मैच खेले है। इन सभी मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। इसी वजह से वो अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है।
वहीं आरसीबी ने अभी तक 4 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है और वो अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है।
हेड टू हेड: CSK vs RCB
दोनों टीमों के बीच अभी तक 29 मैच खेले गए है इनमें से चेन्नई ने 19 मैचों में जीत हासिल की है और बैंगलोर ने 9 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था।
टीम न्यूज: CSK vs RCB
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अभी तक इस सीजन में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। हालांकि एमएस धोनी ने इस सीजन में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। अंबाती रायुडू और मोइन अली भी इस सीजन में लय में नजर नहीं आ रहे है।
वहीं कप्तान रविंद्र जडेजा बल्ले, गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। वहीं कप्तानी में भी वो कुछ कमाल नहीं कर पाए है। अगर आरसीबी के खिलाफ टीम को जीत हासिल करनी है तो उनको अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
अनुभवी तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ही लय में नजर आ रहे है। टीम को दीपक चाहर की कमी साफ झलक रही है। चेन्नई को अगर आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो अन्य गेंदबाजों को भी विकेट लेने होंगे।
वहीं टीम इस मैच में महीष तीक्षणा की जगह ड्वेन प्रिटोरियस को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स का संभावित प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
हालांकि आईपीएल में आरसीबी ने सीएसके के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन इस बार उनकी किस्मत बदल सकती हैं। बल्लेबाजी के लिहाज से विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे है।
बैंगलोर की ताकत इस सीजन में उनकी गेंदबाजी रही है। हालांकि चेन्नई के खिलाफ उन्हें गेंदबाजी में कुछ हद तक नुकसान हो सकता हैं क्योंकि दाएं हाथ के तेज हर्षल पटेल अपनी बहन के निधन के बाद अभी तक बायो बबल में नहीं आये है।
ऐसे में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की जगह आरसीबी चेन्नई के खिलाफ मैच में सिद्धार्थ कौल को मौका दे सकती हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसी(कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वानिंडु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
CSK vs RCB मैच डिटेल्स
स्थान: डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई
दिनांक और समय: 12 अप्रैल शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: CSK vs RCB
इस पिच पर दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती हैं। शाम के समय बल्लेबाजी करना आसान हो सकता हैं।