आईपीएल 2022 में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेले है जिनमें से 2 में टीम को जीत और 6 में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है।
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर काबिज है। इस सीजन के शुरू होने से कुछ दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को दे दी थी। धोनी इस सीजन में बतौर बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई दे रहे है।
बतौर कप्तान जडेजा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वहीं इस समय वो काफी दबाव में दिखाई दे रहे है और इसी कारण वो ना तो रन बना पा रहे है और ना ही विकेट ले पा रहे है।
वहीं 2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई ने पिछले सीजन के कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम में दोबारा शामिल कर लिया था।
वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने सीएसके को चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी जितवाने में मदद की थी लेकिन इस सीजन में वो चेन्नई की टीम का हिस्सा नहीं है।
तो आज हम आपको पिछले सीजन के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल थे। जिन्हें सीएसके इस सीजन में मिस कर रहा है।
1. फाफ डु प्लेसिस
डु प्लेसिस ने चेन्नई के लिए 2021 में 16 मैच खेलते हुए 633 रन अपने नाम किये थे। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए थे। वो उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे।
उन्होंने चेन्नई को आईपीएल में चौथी बार खिताब जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी। वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया और कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप दी।
डु प्लेसिस ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेले है और 130.10 के स्ट्राइक रेट के साथ 255 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
2. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर को 2018 में सीएसके ने अपने साथ जोड़ा था और तब से लेकर 2021 तक वो इस टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं। इस दौरान वो चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे है।
आईपीएल 2021 में 16 मैच खेले थे और 8.80 के इकॉनमी रेट की मदद से 21 बल्लेबाजों को आउट किया था। वहीं उस सीजन में उन्हें बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला था।
शार्दुल ठाकुर को 2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई अपनी टीम में दोबारा शामिल करने में फेल हो गयी। इस ऑलराउंडर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
हालांकि वो इस सीजन में अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले है और 9.60 के खराब इकॉनमी रेट के साथ केवल 4 विकेट ही लिए है।
3. सैम करन
सैम करन पिछले दो सीजन से चेन्नई की टीम का हिस्सा था। इस दौरान इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
उन्होंने पिछले दो सीजन में चेन्नई के लिए 23 मैच खेले है और 22 विकेट अपने नाम किये है। वहीं बल्ले सभी उन्होंने 242 रन बनाये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
सैम करन ने इस साल के सीजन से अपना नाम वापस ले लिया और इस वजह से चेन्नई उनको इस सीजन में काफी मिस कर रही है क्योंकि वो बल्ले और गेंद दोनों से अपना योगदान दे सकते हैं।
4. जोश हेजलवुड
लंबे कद के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का पिछले साल एमएस धोनी ने पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया था।
उन्होंने भी पिछले सीजन में कंसिस्टेंट चेन्नई को विकेट निकालकर दिए है और टीम को चौथा खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई है। हेजलवुड आईपीएल 2020 में डेब्यू किया था और 2021 तक खेले थे।
इन दो सीजन में हेजलवुड ने 12 मैच खेले है और 12 विकेट अपने नाम किये है। इसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहला टी20 वर्ल्ड कप जितवाने में अपना अहम योगदान दिया।
वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 7.75 करोड़ की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ लिया है। हेजलवुड इस सीजन में अपनी गति और उछाल से विरोधी टीमों को काफी परेशान कर रहे है।
उन्होंने अभी तक इस सीजन में केवल 4 मैच खेले है लेकिन 7.80 के इकॉनमी रेट के साथ 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं।
5. लुंगी एनगिडी
लंबे कद के दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और 2021 तक इसी टीम का हिस्सा रहे थे।
हालांकि वो प्लेइंग इलेवन के कंसिस्टेंट सदस्य नहीं रहे लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला है तो ज्यादातर मौकों पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इस दौरान एनगिडी ने 14 मैच खेले है और 8.30 के इकॉनमी रेट की मदद से 25 विकेट अपने नाम किये है।
चेन्नई बिल्कुल इन्हें इस सीजन में मिस कर ही है। इसके पीछे की वजह ये है कि वो जरुरत पड़ने पर टीम को विकेट निकालकर देते हैं।
वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख में खरीद लिया लेकिन अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया है।