आईपीएल 2022 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है। वहीं क्रिकेट फैंस 26 मार्च से शुरू होने जा रही इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
इस लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। वहीं चेन्नई के लिए थोड़ी परेशानी बढ़ गयी है।
टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल 2022 के पहले कुछ मैचों को मिस कर सकते है।
अब जब गायकवाड़ चोट के कारण कुछ मैच मिस करने वाले है तो अब कौन दो बल्लेबाज पारी की शुरुआत करेंगे ये बड़ा दिलचस्प रहेगा।
तो आज हम आपको उन तीन सलामी जोड़ियों के बारे में बताएंगे जो गायकवाड़ की गैरहाजिरी में चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत कर सकते है।
1.) रॉबिन उथप्पा और डेवोन कॉनवे
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले रुतुराज गायकवाड़ की गैरहाजिरी में चेन्नई रॉबिन उथप्पा और डेवोन कॉनवे से पारी की शुरुआत करवाने पर विचार सकती है।
रॉबिन उथप्पा साल चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। वहीं कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अपना आईपीएल डेब्यू करने जा रहे है।
लेकिन, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव प्राप्त है जिसका फायदा चेन्नई उठाना चाहेगी।
कॉनवे ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 139.35 की स्ट्राइक रेट की मदद से 602 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है और उनका हाई स्कोर 99 रन है।
वहीं रॉबिन उथप्पा आईपीएल में काफी टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक इस लीग में 193 मैच खेले है और 130.15 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4722 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 25 अर्धशतक लगाए है।
2.) अंबाती रायुडू और डेवोन कॉनवे
चेन्नई की टीम न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के साथ अंबाती रायुडू से पारी की शुरुआत करवा सकती है। रायुडू पहले भी चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल चुके हैं जिससे टीम को काफी मदद मिलेगी।
ये दोनों ही खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते है और इस लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल चेन्नई जरूर कर सकती है।
रायुडू को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 175 मैच खेले है और 127.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 3916 रन अपने नाम किये है। इस दौरान रायुडू 1 शतक और 21 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
3.) अंबाती रायुडू और रॉबिन उथप्पा
रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण चेन्नई रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू की जोड़ी से भी पारी की शुरुआत करवा सकती है। दोनों एक-दूसरे के साथ खेले है जिससे चेन्नई को काफी फायदा होगा।
टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताते है। अगर गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में चेन्नई इनसे पारी की शुरुआत करवाती है तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी।
आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड:
एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना
राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिच सेंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा।