चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) यकीनन आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल और बेहतरीन टीमों में से एक है। 2020 के खराब सीजन को छोड़कर सीएसके ने आईपीएल के हर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है।
उन्होंने चार बार (2010, 2011, 2018, 2021) खिताब अपने नाम किया है। सीएसके की सफलता के पीछे उनकी टीम का चयन और नीलामी में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करना रहा है।
चेन्नई ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी को रिटेन किया है।
टीम के लिए लंबे समय तक खेलने की बात की जाए तो रिटेन किये गए इन खिलाड़ियों में तीनों खिलाड़ी (एमएसडी को छोड़कर) टीम से जुड़े रहेंगे और निरंतर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
टीम में संतुलन बनाने के लिए सीएसके अन्य खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है।
3. जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड को अक्सर एक टेस्ट गेंदबाज के रूप में जाना जाता है। उनमें महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की झलक दिखाई देती है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2020 में हेजलवुड को अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले दो सीजन में फ्रेंचाइजी के साथ केवल बारह मैच खेलने के बावजूद हेजलवुड टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक रहे है।
उन्होंने चेन्नई के लिए मिडिल और डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है। इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में जो अभी तक 12 मैच खेले है उनमें 7.93 की इकॉनमी रेट से रन देते हुए 12 विकेट हासिल किये है।
आईपीएल 2021 के फाइनल में उन्होंने 2 विकेट लिए थे और चेन्नई को चौथी बार विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
हेजलवुड ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन का श्रेय आईपीएल को देते हुए कहा था कि, “मैंने आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और टीम के अन्य गेंदबाजों के साथ काफी कुछ सीखा है।
वे सभी अलग-अलग पृष्ठभूमि से हैं। आप बस रास्ते में लोगों से छोटी चीजें सीखते है और कोशिश करते है और उन्हें प्रैक्टिस में आजमाते है।”
2. स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज है और इस बात में कोई शक नहीं है। वो ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं।
स्मिथ ने 2017 के आईपीएल फाइनल में भी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) की कप्तानी करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। स्मिथ का आईपीएल रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
उन्होंने अभी तक आईपीएल में 103 मैच खेले 128.09 के स्ट्राइक रेट के साथ 2485 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला है।
स्मिथ अगर चेन्नई की टीम में आते है तो उनके आने से मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी और वो रैना की जगह को भर सकते है। सीएसके ने रैना को रिटेन नहीं किया है और वह स्टीव स्मिथ को मिडिल ऑर्डर स्पेशलिस्ट के तौर पर लेना चाहेगा।
1. मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस 2016 से आईपीएल का हिस्सा है और दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ डेब्यू), पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं।
पिछले दो सीजन से वो दिल्ली की टीम का हिस्सा थे लेकिन मेगा नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। स्टोइनिस मध्यक्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते है। इसके अलावा वो गेंदबाजी करते हुए अहम मौकों पर टीम को विकेट निकालकर दे सकते है।
ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने अभी तक आईपीएल में 56 मैच खेले है और 135.81 के स्ट्राइक रेट की मदद से 914 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 4 अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9.5 के इकॉनमी रेट से 30 विकेट हासिल किये है। वह लंबे समय के लिए ड्वेन ब्रावो की जगह को भर सकते है। हालांकि ब्रावो इस साल 39 साल के हो गए है।
भले ही उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है लेकिन वह बहुत समय नहीं खेलेंगे। इसी कारण सीएसके 2022 की मेगा नीलामी में लंबे समय तक स्टोइनिस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट कर सकती है।