आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच के साथ शुरू होगी।
चेन्नई के लिए चिंता की बात है क्योंकि मोईन अली पहला मैच नहीं वीजा क्लीयरेंस में हुई देरी की वजह से नहीं खेल पाएंगे।
वहीं दीपक चाहर चोट के चलते शुरूआती कुछ मैच नहीं खेलेंगे। वहीं कोलकाता के पैट कमिंस पाकिस्तान दौरे पर है इसी वजह से नहीं खेल पाएंगे। इस बार लीग में 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी तो लीग इस बार काफी रोमांचक होने वाली है।
सीएसके टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर होगी। वहीं कोलकाता टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते हुए दिखाई देंगे।
Head to Head: CSK vs KKR
दोनों टीमों के बीच अभी तक 28 मैच खेले गए है जिनमें से चेन्नई ने 18 मैचों में जीत हासिल की है और कोलकाता ने 9 मैच अपनी झोली में डाले है। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है।
इन मैचों में से 2 मैच चैंपियंस लीग टी20 लीग 2014 में खेले गए थे जहां एक मैच केकेआर ने और एक चेन्नई ने जीता था।
टीम न्यूज CSK vs KKR
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी। रुतुराज गायकवाड़ के साथ डेवोन कॉनवे पारी की शुरुआत कर सकते है।
ये उनका आईपीएल डेब्यू होगा। वहीं चेन्नई के लिए अच्छी बात ये है कि जडेजा बेहतरीन फॉर्म में है।
चोटिल दीपक चाहर की जगह केएम आसिफ को मौका मिल सकता है। वहीं इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना सकते है। वहीं ड्वेन ब्रावो का खेलना लगभग तय है।
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, केएम आसिफ, एडम मिल्ने।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
पिछले साल की रनर अप कोलकाता ने इस साल श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है। वहीं इस समय टीम का जो कमजोर विभाग नजर आ रहा है।
वो विकेटकीपिंग का है। दिनेश कार्तिक के जानें के बाद टीम में सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन विकेटकीपर बल्लेबाज है।
इन दोनों में से विकेटकीपिंग करने के ज्यादा चांस शेल्डन जैक्सन के लग रहे है क्योंकि वो घेरलू क्रिकेटर है पर बिलिंग्स थोड़ा बेहतर है। तेज गेंदबाजी में टिम साउथी और उमेश यादव खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन:
वेंकेटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर),आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउथी, उमेश यादव।
CSK vs KKR मैच डिटेल्स
स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
दिनांक और समय: 26 मार्च शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: CSK vs KKR
वानखेड़े स्टेडियम की पिच संतुलित नजर आ रही है। तेज गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।