कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
बैंगलोर ने उन्हें 2021 की नीलामी में 15 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा था। बैंगलोर ने उनसे जिस शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की थी वो वैसा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
2021 के सीजन में उन्होंने 9 मैच खेले थे और 9.60 के खराब इकॉनमी रेट से 9 विकेट ही लिए थे। हालांकि वो काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर है।
उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से कुछ फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट कर सकती है।
हालांकि कोई भी टीम उन पर ज्यादा रुपया खर्च नहीं करेगी। तो काइल जैमीसन को लेकर आज हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
1. चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स उन टीमों में से एक है जो आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान जैमीसन को खरीद सकती है।
वे जैमीसन को उन पिचों पर इस्तेमाल करना चाहेंगे जो उनकी गेंदबाजी की शैली के अनुकूल हों। चेन्नई ने जोश हेजलवुड और लुंगी एनगिडी जैसे तेज गेंदबाजों को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है।
ऐसे में जैमीसन उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एक अच्छा विकल्प हो सकते है। वहीं चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के गेंदबाजों को अच्छी तरह से चलाना जानते है।
2. पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स एक ऐसी टीम है जिसके पास हमेशा से अनुभवहीन विदेशी गेंदबाजों की कमी साफ तौर पर दिखाई देती रही है।
2021 में अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को 14 करोड़ और रिले मेरेडिथ को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था।
ये दोनों ही तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके। इसी वजह से पंजाब ने उन्हें आईपीएल 20222 की मेगा नीलामी से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
अब पंजाब किंग्स उनका रिप्लेसमेंट देख रही है जो टीम को विकेट निकालकर दे सके। ऐसे में उनके लिए लंबे कद के कीवी तेज गेंदबाज जैमीसन बिल्कुल सही रहेंगे।
उनके टीम में आने से पंजाब की तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा उनको एक ऐसा गेंदबाज मिल जायेगा जो डेथ ओवरों में टीम को विकेट निकालकर दे सकता है।
इसी कारण पंजाब उन्हें मेगा नीलामी में अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश कर सकती है।
3. सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 में काफी निराशानजक प्रदर्शन किया था। टीम ने 14 मैच खेले थे जिसमें से टीम को 11 में हार और मात्र 3 मैच में जीत मिली थी।
इसी कारण हैदराबाद अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद थी। हैदराबाद अपने इस खराब प्रदर्शन को पीछा छोड़कर इस साल होने वाले आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
टीम ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले कप्तान केन विलियमसन, अनकैप्ड युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और ऑलराउंडर अब्दुल समद को रिटेन किया है।
हैदराबाद अपनी टीम में अब ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करेगी जिससे टीम का संतुलन अच्छा बने और टीम अच्छा प्रदर्शन कर पाए।
हैदराबाद ने अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा को रिलीज कर दिया है। ऐसे में टीम में कोई अच्छा तेज गेंदबाज नहीं है तो हैदराबाद मेगा नीलामी में काइल जैमीसन को टारगेट कर सकती है।
जैमीसन आईपीएल के पूर्व स्टार डेल स्टेन से काफी कुछ सीख सकते हैं, जो अब हैदराबाद के गेंदबाजी कोच है।
युवा तेज गेंदबाज को निश्चित रूप से स्टेन के होने से फायदा मिलेगा, जिनके पास खुद आईपीएल का काफी अनुभव है। जैमीसन गेंद के साथ बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सकते है।