भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को ‘धमकी देने और डराने’ वाले संदेशों को लेकर पत्रकार बोरिया मजूमदार पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
बीसीसीआई ने अंतरिम सीईओ हेमांग अमीन द्वारा संबोधित एक आंतरिक पत्र में सभी राज्य इकाइयों को प्रतिबंध के बारे में सूचित किया।
रिद्धिमान साहा के आरोपों की जांच के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 3 सदस्यीय समिति का गठन किया, जिसमें उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और पार्षद प्रभातेज सिंह भाटिया शामिल थे.
साहा ने दावा किया था कि उन्हें एक द्वारा धमकाया गया था क्योंकि उन्होंने पत्रकार को इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया था।
BCCI bans Boria Majumdar for 2 years after journalist 'threatened and intimidated' Wriddhiman Saha
Read @ANI Story | https://t.co/Ym7NYWNVie#BCCI #BoriaMajumdar #WriddhimanSaha #CricketTwitter pic.twitter.com/vxAYt1q5wN
— ANI Digital (@ani_digital) May 4, 2022
विशेष रूप से, 3 सदस्यीय समिति ने बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल से 2 साल के प्रतिबंध की सिफारिश करने से पहले साहा और बोरिया मजूमदार दोनों की बातों सुना।
3 सदस्यीय समिति ने निष्कर्ष निकाला कि दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद “श्री मजूमदार की कार्रवाई वास्तव में खतरनाक और धमकी देने की प्रकृति में थी”।
बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने 3 सदस्यीय समिति की सिफारिश पर सहमति जताई। आंतरिक पत्र के अनुसार बोरिया मजूमदार पर निम्नलिखित प्रतिबंध लगाए गए हैं:
1. भारत में किसी भी क्रिकेट मैच (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) में मान्यता प्राप्त प्रेस के सदस्य के रूप में काम करने पर 2 साल का प्रतिबंध।
2. भारत में किसी भी पंजीकृत खिलाड़ी के साथ किसी भी साक्षात्कार लेने पर 2 साल का प्रतिबंध भी बोरिया मजूमदार पर लगाया गया है।
4. बीसीसीआई और इसके सदस्यों के संघ के स्वामित्व वाली क्रिकेट सुविधाओं में से किसी भी सुविधा के उपयोग पर 2 साल का प्रतिबंध।
5. बीसीसीआई ने सभी राज्य इकाइयों से पत्रकार पर लगे प्रतिबंधों का पालन होना सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि बोरिया मजूमदार ने रिद्धिमान साहा को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर उनका इंटरव्यू लेने की बात कही थी।
हालांकि जब रिद्धिमान साहा ने उनके फोन को नहीं उठाया और उनके मैसेज का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी चीज को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह धमकी भरे अंदाज में था।
साहा ने इस मैसेज को पब्लिक कर दिया था लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि यह किस जर्नलिस्ट ने भेजा है। रिद्धिमान ने बाद में बीसीसीआई को बताया था कि यह कौन था।
BCCI Bans Journalist For 2 Years For "Intimidating" #WriddhimanSaha https://t.co/XGU6ARgAwH
NDTV's Osama Shaab reports pic.twitter.com/NhfBjxuKP0
— NDTV (@ndtv) May 4, 2022
बीसीसीआई ने अपनी तरफ से तीन सदस्यीय जांच टीम बैठाई थी जिसने बोरिया मजूमदार को आरोपी पाया और उन पर सजा सुनाई।
हरभजन सिंह वीरेंद्र सहवाग और सभी पूर्व क्रिकेटरों ने बोरिया मजूमदार पर प्रतिबंध की मांग की थी। हालांकि उस समय यह कंफर्म नहीं था कि बोरिया मजूमदार ही वजह पत्रकार हैं।