दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच में खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इस सीरीज को लेकर फैंस में काफी उत्साह पहले से ही देखने को मिल रहा है।
क्योंकि भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से कप्तानी को लेकर चले विवाद के बाद सभी यह देखना चाहते हैं, कि टीम मैदान पर किस तरह का प्रदर्शन करने वाली है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका में भी पिछले कुछ समय से मैदान के बाहर काफी कुछ घटते हुए देखने को मिला है। हालांकि दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का ध्यान इस अहम टेस्ट सीरीज पर है, जिसमें पहली बार भारतीय टीम का पलड़ा भारी बताया जा रहा है।
वहीं सभी को उम्मीद भी है कि भारतीय टीम इस बार दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो सकती है। हम आपको इस टेस्ट सीरीज में ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी।
5- लोकेश राहुल (भारत)
इस 3 मैच की टेस्ट सीरीज में पहली बार लोकेश राहुल बतौर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ खेलने उतरने वाले हैं। लोकेश राहुल का इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।
जिसके बाद इस दौरे पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के चलते उनके कंधों पर अधिक जिम्मेदारी रहने वाली है। राहुल ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं.
उन्होंने 4 पारियों में 7.50 के औसत से सिर्फ 30 रन ही बनाए हैं। जिसको लेकर वह इस बार सुधार करने की पूरी कोशिश करेंगे।
4- कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए कगिसो रबाडा की गेंदबाजी इस सीरीज के परिणाम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। एनरिक नॉर्खिया पहले ही अनफिट होने की वजह से इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
रबाडा का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 9 मैचों में 29.17 के औसत से 24 विकेट हासिल किए हैं। रबाडा ने अपने करियर में अभी तक 47 टेस्ट मैच खेले है और 22.75 की औसत के साथ 213 विकेट लिए है।
3- शार्दुल ठाकुर (भारत)
हार्दिक पांड्या के टीम इंडिया से बाहर होने के बाद विदेशी दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में शार्दुल ठाकुर टीम के लिए तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका को निभा सकते हैं।
शार्दुल ने ब्रिस्बेन टेस्ट और उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से यह कारनामा करके दिखाया है। अब अफ्रीका में वह टीम के लिए इस जिम्मेदारी को काफी बखूबी निभा सकते हैं, जहां उनके स्विंग गेंदबाजी में भी काफी मदद मिलने वाली है।
2- डीन एल्गर (दक्षिण अफ्रीका)
अफ्रीका टीम की कप्तानी संभालने के बाद डीन एल्गर के लिए घर पर यह सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज साबित होने वाली है। अभी तक ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर वह काफी सफल साबित हुए हैं।
जिसके बाद एल्गर को कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में दोहरी जिम्मेदारी निभानी होगी।
एल्गर ने भारत के खिलाफ अब तक 10 टेस्ट मैचों में 33.88 के औसत से कुल 576 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां शामिल है।
1- विराट कोहली (भारत)
इस दौरे पर रवाना होने से पहले कप्तानी के मुद्दे को लेकर चले बवाल के बाद सभी की नजरें विराट कोहली प्रदर्शन पर रहने वाली हैं।
अब बतौर टेस्ट कप्तान के तौर पर खेलने वाले विराट कोहली के लिए यह दौरा एक बल्लेबाज के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।
कोहली ने अभी तक अफ्रीका के खिलाफ खेले 12 टेस्ट मैचों में 59.72 के औसत से कुल 1075 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल है।