साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए शनिवार रात को भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी हैं।
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन की बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में वापस हो गयी है।वहीं टीम की कमान पहली बार केएल राहुल संभालते हुए नजर आने वाले है।
अब इस चीज पर भारतीय टीम के पूर्व बल्ल्लेबाज और कमंटेटर आकाश चोपड़ा ने शिखर धवन की वनडे टीम में वापसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
वनडे टीम के नए कप्तान बने रोहित शर्मा चोट के कारण पहले टेस्ट से और अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं।
इस वजह से उनकी जगह केएल राहुल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर डाल दी गयी है।
जबकि टीम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पन्त जैसे बड़े नाम शामिल है।
दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लगभग 4 साल के बाद वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को भी टीम में शामिल किया गया है।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल करा गया है।
वहीं हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं दी गयी है। शिखर धवन की टीम में वापस देखकर भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज आकश चोपड़ा काफी खुश नजर आ रहे है उन्होंने धवन को इसको बधाई देते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शिखर धवन को टीम में शामिल किये जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, मैं बार-बार यही कहना चाह रहा था कि शिखर धवन को टीम में शामिल करना चाहिए।
मुझे इस बात की काफी खुशी हो रही है कि वो टीम में है। अगर रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन एक साथ टीम में हों तो निश्चित तौर पर इस बात को लेकर लड़ाई होती रहती होगी कि कौन खेलेगा।
लेकिन इस बार रोहित टीम में नहीं है, और धवन की टीम में वापसी हुई है तो मेरा मानना है कि उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका दिया जाना चाहिए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी गयी भारतीय टीम:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पन्त, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज