रोहित शर्मा की गिनती भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज़ों में की जाती है। रोहित पहले मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी किया करते थे लेकिन बाद में 2013 से वो नियमित रूप से भारत के लिए ओपनिंग करने लगे।
रोहित ने 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
रोहित के नाम ओडीआई में तीन दोहरे शतक दर्ज है। पहले रोहित शर्मा को सिर्फ़ सिमित ओवरों का ही खिलाड़ी कहा जाता था।
लेकिन उन्होंने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखा दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट में भी उतने ही असरदार बल्लेबाज़ है, जितने वो सीमित ओवरों के क्रिकेट में है।
रोहित ने टीम इंडिया के लिए आईसीसी टूर्नामेंट्स में काफ़ी अच्छी पारियां खेली है। तो आज हम आपको रोहित शर्मा के पिछले 5 आईसीसी फाइनल और सेमीफाइनल में किये गए प्रदर्शन के बारे में बताएंगे।
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ पहली पारी में 34 रन बनाकर तेज गेंदबाज़ काइल जैमीसन का शिकार हो गए थे।
दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन बनाये और फ़िर टिम साउथी ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर दिया। भारत को इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी।
2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
रोहित शर्मा 2019 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यदा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने 9 मैचों में 81.00 के बेहतरीन औसत के साथ 648 रन बनाये और इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और एक अर्धशतक निकला।
रोहित शर्मा का बल्ला 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं चल पाया। रोहित शर्मा मैट हेनरी की गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
रोहित शर्मा को इस मैच में मोहम्मद आमिर ने खाता भी नहीं खोलने दिया और उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर दिया। आमिर ने उस मैच में विराट और शिखर धवन को भी आउट किया था।
2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
इस मैच में रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 43 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौकें और तीन छक्के जड़े।
इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 138.70 का रहा। रोहित को इस मैच में सैमुअल बद्री ने एलबीडबल्यू आउट किया।
2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
2015 के सेमीफाइनल वर्ल्ड कप में भारत को 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रोहित शर्मा 48 गेंदों में 34 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के जड़े।