भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल आईपीएल के बाद काफी बिजी शेड्यूल है। आईपीएल 29 मई को खत्म हो रहा है और उसके बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की मेजबानी करने वाली है।
इसके तुरंत बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हो जाएगी। वहां पर जुलाई में वो पिछले साल का बचा हुआ एक टेस्ट और तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।
इसके बाद भारतीय टीम इस साल आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे का भी दौरा करेगी। एशिया कप भी उसी समय होगा, इसलिए बीसीसीआई आयरलैंड और जिम्बाब्वे दौरे के लिए दूसरी टीम भेज सकता हैं।
ऐसे में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के लिए डेब्यू करना का मौका मिल सकता हैं।
तो आज हम आपको ऐसे 7 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।
1. जितेश शर्मा
पंजाब किंग्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था।
जितेश ने अभी तक इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है और जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में जगह बनाने के वो प्रबल दावेदार है।
वो मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 9 खेले है और 167.01 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 162 रन अपने नाम किये है।
2. आवेश खान
आवेश खान ने पिछले साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। वो पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर थे।
उन्होंने 16 मैचों में 7.37 के इकॉनमी रेट से 24 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में नयी फ्रेंचाइजी ने उन्हें 10 करोड़ की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ लिया था।
वो इस सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 10 मैच खेले है और 8.14 के इकॉनमी रेट के साथ 14 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
3. मोहसिन खान
लंबे कद के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को लखनऊ ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। ये तेज गेंदबाज तब से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रहा है।
उन्होंने अभी तक आईपीएल में 6 मैच खेले है और 5.19 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। ऐसे में वो भी जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में जगह बनाने के वो प्रबल दावेदार है।
4. कुलदीप सेन
मध्य प्रदेश के इस तेज गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में अपने साथ जोड़ लिया था। इस तेज गेंदबाज ने अपनी पेस और स्किल्स से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
कुलदीप सेन ने राजस्थान की ओर से इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है और 9.32 के इकॉनमी रेट की मदद से 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी है।
5. राहुल त्रिपाठी
राहुल पिछले दो सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था।
वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 8.50 करोड़ की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ लिया था।
त्रिपाठी ने भी फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया है और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले है और 164.71 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 308 रन बनाये है। इस दौरान वो दो अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
6. तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मुंबई ने उन्हें मेगा नीलामी में 1.70 करोड़ में ख़रीदा था।
उन्होंने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले है और 136.33 के स्ट्राइक रेट की मदद से 334 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इस दौरान वो 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
7. उमरान मलिक
जम्मू & कश्मीर के इस तेज गेंदबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ की रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। इस सीजन में वो लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे है और विकेट भी निकाल रहे है।
वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले है और 9.10 के इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट लिए है।
उनकी हालिया फॉर्म खराब है पर भारतीय टीम उनको आजमाना चाहेगी। ऐसे में मलिक भी जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार है।
8. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप को पंजाब ने 2019 में अपनी टीम में शामिल किया था और तब से लेकर अब तक वो इस फ्रेंचाइजी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले 4 करोड़ में रिटेन कर लिया था।
इस सीजन में भले ही उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिल पाए है लेकिन वो काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे है। वो डेथ ओवरों में बेहतरीन यॉर्कर डाल रहे है और बड़ी कंजूसी के साथ रन दे रहे हैं।
इस तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 34 मैच खेले है और 8.45 के इकॉनमी रेट के साथ 36 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।