भारत एक विशाल जनसंख्या वाला देश है और जाहिर तौर पर यहाँ हर चीज में कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा है। विशेष रूप से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलती है।
इसलिए, उनमें से कुछ खिलाड़ी दूसरे देशों में बस जाते है और क्रिकेट खेलना शुरू कर देते है। इसलिए, हम कई भारतीय मूल के खिलाड़ियों को अन्य देशों के लिए रिप्रेजेंट करते हुए देख चुके हैं।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको भारतीय मूल के 6 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है।
1) ईश सोढ़ी
क्रिकेट जगत के प्रमुख लेग स्पिनरों में शुमार ईश सोढ़ी भारत के पंजाब राज्य के लुधियाना शहर में पैदा हुए थे। वह कम उम्र में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड जाकर बस गए थे और वहीं अपनी क्रिकेट की जर्नी शुरू कर दी थी।
उन्होंने सबसे पहले 2013 में न्यूजीलैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने 2014 में टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया और 2015 में वनडे में अपना डेब्यू कर लिया।
ईश सोढ़ी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 17 टेस्ट मैच खेले है और 48.58 की औसत के साथ 41 विकेट अपने नाम किये है।
इस लेग स्पिनर ने 33 वनडे मैच खेलते हुए 5.58 के इकॉनमी रेट से 43 विकेट लिए है। वहीं 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 8.05 के इकॉनमी रेट से 83 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
2) दीपक पटेल
दीपक पटेल के माता-पिता गुजरात से थे और उनके पैदा होने से पहले केन्या चले गए थे। बाद में वो वहां से इंग्लैंड चले गए। वहां पर इस ऑलराउंडर ने काउंटी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।
भारतीय मूल के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया। इसके बाद वे न्यूजीलैंड चले गए, जहां उन्हें अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट में अपना डेब्यू किया था।
इसके बाद उन्होंने उसी साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया। दीपक पटेल ने 37 टेस्ट मैच खेले है और 42.05 की औसत के साथ 75 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते समय उन्होंने 1200 रन बनाये।
वनडे में दीपक ने 75 मैच खेले है और 4.17 की इकॉनमी से मात्र 45 विकेट ही ले पाए थे। वहीं बल्लेबाजी करते समय उन्होंने 623 रन अपने नाम किये है।
3) जीतन पटेल
जीतन पटेल न्यूजीलैंड में भारतीय माता-पिता के घर में पैदा हुए थे। ऑफ स्पिनर जीतन ने घेरलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। जिसकी बदौलत उन्हें 2005 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।
उसके एक साल बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपना डेब्यू कर लिया। जीतन तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड को रिप्रेजेंट कर चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कुल मिलाकर 78 इंटरनेशनल मैच खेले है और 128 विकेट अपने नाम किये है।
2017 में उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। उसके बाद उन्होंने स्पिन-गेंदबाजी सलाहकार के रूप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ काम भी किया है।
4) रोनी हीरा
रोनी हीरा एक और भारतीय मूल के स्पिनर है जिन्होंने न्यूजीलैंड को रिप्रेजेंट किया है। ऑकलैंड में जन्मे रोनी ने घरेलू टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2012 में टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था।
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने न्यूजीलैंड के लिए 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7.96 के इकॉनमी रेट से मात्र 10 बल्लेबाजों को ही पवेलियन की राह दिखाई है।
रोनी कीवी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद बहुत जल्द उनका करियर खत्म हो गया।
5) जीत रावल
‘ऑकलैंड के राहुल द्रविड़’ के नाम से मशहूर, जीत रावल गुजरात में पैदा हुए थे। 16 साल की उम्र तक, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज भारत में ही क्रिकेट खेलता रहा।
उनके बारे में ये खबर भी है की वो अपने शुरूआती दिनों में पार्थिव पटेल के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। न्यूजीलैंड में जाने के बाद, उन्होंने क्रिकेट खेलना बंद नहीं किया।
इसी का ये नतीजा था कि 2016 में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल गया। हालांकि अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरुआत के बावजूद वो अपनी इस फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके।
उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 24 मैच खेले है और 30.07 की औसत के साथ 1143 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिले है।
6) रचिन रवींद्र
रचिन रवींद्र का जन्म न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में भारतीय माता-पिता के यहाँ हुआ था। उन्होंने सितंबर 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था।
इसके बाद इसी साल उन्होंने नागपुर में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। रचिन रवींद्र के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो इस लेग स्पिनर ने अभी तक मात्र 2 ही टेस्ट मैच खेले है और 2 ही विकेट लिए है। वहीं 6 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 6 ही विकेट अपने नाम किये है।
7.) एजाज पटेल
लेग स्पिनर एजाज पटेल जिनका जन्म मुंबई में हुआ था। वो कम उम्र में ही अपने माता-पिता के साथ न्यूजीलैंड जाकर बस गए थे। इसके बाद वहीं पर उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा। घेरलू क्रिकेट में इस गेंदबाज ने सभी को प्रभावित किया।
जिस कारण उन्हें अक्टूबर 2018 में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा करके दिखा दिया था।
वो ये कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज थे उनसे पहले अनिल कुंबले और जिम लेकर ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।
एजाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले है और 43 विकेट अपने नाम किये है। इसके अलावा उन्होंने 7 टी20 इंटरनेशनल मैच मैच में कीवी टीम को रिप्रेजेंट करते हुए 11 विकेट लिए है।