वनडे क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने इस फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी है। इस फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया और वहीं कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए है।
तो आज हम आपको उन 7 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाया है।
7. मार्टिन गप्टिल
न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल ने 10 जनवरी, 2009 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू करते हुए 135 गेंदों पर 122 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी।
गप्टिल ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। यह कीवी बल्लेबाज सालों से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करता हुआ आ रहा है।
इस सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर में 186 मैच खेले है और 42.23 की औसत के साथ 6927 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 37 अर्धशतक देखने को मिले है।
6. कॉलिन इन्ग्राम
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी कॉलिन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 अक्टूबर 2010 को वनडे में अपना डेब्यू किया था।
कॉलिन ने डेब्यू मैच में उन्होंने 126 गेंदों में 124 रन की पारी खेली थी और अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े थे।
कॉलिन इन्ग्राम ने अपने वनडे करियर में 31 मैच खेले है और 26.25 की औसत के साथ वह 843 रन बनाये है। हालांकि वो काफी सालों से टीम से बाहर चल रहे है।
5. फिलिप ह्यूज
दिवगंत ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज ने 11 जनवरी 2013 को श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 129 गेंदों पर 14 चौको की मदद से 112 रन की पारी खेली थी।
ह्यूज की घरेलू क्रिकेट में एक मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 मैच खेले है और 35.91 की औसत के साथ 826 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे।
4. केएल राहुल
वनडे क्रिकेट में राहुल ने अपना डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 जून 2016 में किया था। उस मैच में उन्होंने 115 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।
राहुल ने उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो आज भारतीय टीम के मुख्य सदस्य है। राहुल ने अभी तक 42 मैच खेले है और 46.69 की औसत के साथ 1634 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए है।
3. टेम्बा बावुमा
साउथ अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान बावुमा ने 25 सितम्बर 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था और 123 गेंदों में 113 रन की पारी खेली थी।
बावुमा ने अपने वनडे करियर में 18 मैच खेले है और 45.00 की औसत के साथ 720 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए है।
2. इमाम-उल-हक
पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 18 अक्टूबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 100 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
इमाम ने पाकिस्तान को 46 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 49.34 की औसत के साथ 2023 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 10 अर्धशतक देखने को मिले है।
1. रहमानुल्लाह गुरबाज
21 जनवरी, 2021 को अबू धाबी में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने आयरलैंड के खिलाफ 127 गेंदों में 127 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वो डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज है।
उन्होंने अभी तक 9 वनडे मैच खेले है और 53.5 के बेहतरीन औसत के साथ 428 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए है।