आईपीएल के इतिहास में कई बार फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन करती है। हालांकि इनमें से कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं और इसी वजह से फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर देती हैं।
वहीं कुछ खिलाड़ी दूसरी टीमों में जाकर अच्छा प्रदर्शन करते है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2022 में देखने को मिल रहा है।
तो आज हम आपको उन 6 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया लेकिन वो आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
1. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप अपने नाम की है।
चहल ने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है और 7.33 के इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट लिए है। यूजी ने कल कोलकाता के खिलाफ मैच में इस सीजन की पहली हैट्रिक लेते हुए 5 विकेट लिए थे और जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
वहीं पिछले कई सीजन से वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेल रहे थे। वो आरसीबी के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
वहीं चहल को आरसीबी को अपने साथ बरकरार रखती तो इस बात में कोई शक नहीं है कि वो हर बार की तरह इस साल भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते।
2. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक इस सीजन में एक अलग ही लय में दिखाई दे रहे है। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 5.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया था और उन्हें फिनिशर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दे दी गयी थी।
वहीं यह विकेटकीपर बल्लेबाज इस भूमिका को बहुत अच्छे से निभा रहा है। कार्तिक ने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले है और 205.88 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 210 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।
कार्तिक पिछले 4 सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। इस दौरान वो टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। इसके अलावा भी डीके कई और फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं।
दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 220 मैच खेले है और 132.13 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4256 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 20 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 8.50 करोड़ की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था और वो मिडिल आर्डर में राजस्थान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखा रहे है।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 6 मैच खेले है और 179.84 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 223 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी भी जड़ी है। हेटमायर राजस्थान रॉयल्स के लिए एक फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभा रहे है।
शिमरोन हेटमायर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। अब हेटमायर को रिटेन ना करने और मेगा नीलामी में भी अपने साथ दोबारा नहीं जोड़ पाने पर पछता रही होगी।
4. हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर 2021 तक वो मुंबई की तरफ से ही खेले है।
पिछले सीजन में उन्होंने मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले हार्दिक को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था और कप्तान भी बना दिया था।
हार्दिक ने इस सीजन में बतौर कप्तान और ऑलराउंडर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले है और 136.53 के स्ट्राइक रेट की मदद से 228 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.57 के इकॉनमी रेट की मदद से 4 विकेट अपने नाम किये है। वहीं उनकी टीम गुजरात पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। गुजरात ने इस सीजन में 6 मैच खेले है जिनमें से टीम को 5 में जीत और एक में हार मिली है।
हार्दिक चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह अफगान स्पिनर राशिद खान ने की थी। गुजरात ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया था। हार्दिक को ऐसा प्रदर्शन करते हुए देख मुंबई इंडियंस की टीम पछता रही होगी।
5. जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड ने अभी तक सिर्फ 2 मैच खेले हैं लेकिन दोनों में उन्होंने 7 विकेट लेकर मैच विनिंग प्रदर्शन किया है।
6. ट्रेंट बोल्ट
मुंबई द्वारा रिलीज किये जाने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक शानदार प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के लिए किया है। पहले 4 से 5 मैचों में राजस्थान की जीत में उनकी पॉवरप्ले की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई है।