बीसीसीआई के नियम के अनुसार आईपीएल टीम में कम से कम 18 और ज़्यादा से ज़्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं।
हालांकि एक टीम में लगभग 20-22 खिलाड़ी ही रहते है लेकिन, सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिले ये संभव नहीं है।
सबसे ज़्यादा अनकैप्ड और कुछ विदेशी खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाते है। चूंकि, आईपीएल में यह नियम है कि प्लेइंग इलेवन में केवल चार विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे।
जबकि, अन्य खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की वज़ह से अनकैप्ड खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनाते।
अगर उन्हें जगह मिलती भी है तो दो चार को छोड़कर ज्यादातर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते है. जो अच्छा प्रदर्शन कर जाते है वो नियमित रूप से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने रहते है।
तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल में विजेता टीम के हिस्सा बने थे और अपनी इंटरनेशनल टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन आप उन खिलाड़ियों से अंजान होंगे।
उन्मुक्त चंद
उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत की अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता था। उन्मुक्त ने अंडर-19 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शतक जड़कर ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
अंडर-19 वर्ल्ड में उनके द्वारा किये गए शानदार प्रदर्शन के बाद सभी क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया के एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के रूप में देख रहे थे।
लेकिन जितनी उम्मीद उन्मुक्त चंद से की गयी थी वो उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और न ही आईपीएल में उनका बल्ला चला। अब वह क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद यूएसए की तरफ़ से खेल रहे है।
हालाँकि उन्मुक्त चंद आईपीएल-2015 में,ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे ये बात कम ही लोगों को पता होगी। उन्होंने उस सीज़न में 6 मैच खेले और मात्र 102 रन ही बना पाए।
जस्टिन केम्प
केम्प ने सीएसके लिए कुल पांच मैच खेले, जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए और 3 विकेट लिए। बिग-हिटर होने के बावजूद, वह आईपीएल में कभी भी अपने पैर नहीं जमा सके।
सिर्फ 108 की स्ट्राइक रेट के साथ, यह उनकी गेंदबाजी थी जिसने उन्हें अपनी जगह बनाए रखने में मदद की। वह 7 रन की इकॉनमी से गेंदबाजी कर रहे थे। अंत मे सीएसके ने खिताब जीता था।
हेमंग बदानी
हेमंत बदानी आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
साल 2000 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले हेमंत बदानी ने अपने करियर में कुल 4 टेस्ट मैच और 40 वनडे मैच खेले हैं।
आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का ख़िताब जीता और हेमंग बदानी उस टीम का हिस्सा थे।
जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर को एक टेस्ट बल्लेबाज़ के रूप में जाना जाता है और वर्तमान समय में वो ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच है लेकिन क्या आपको पता है आईपीएल-2008 की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स के वो सदस्य थे।
लैंगर को उनके बेस प्राइस पर ख़रीदा गया था। हालाँकि उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला क्योंकि उनके पास एक काउंटी असाइनमेंट था।
लैंगर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से टीम के किए 105 टेस्ट मैच और 8 ओडीआई मैच खेले है।
टेस्ट में उनके नाम 44.74 के औसत से 7696 रन दर्ज है। वहीं कोच के रूप में उनका कार्यकाल ज़्यादा अच्छा नहीं रहा है फ़िर भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड उनको सपोर्ट कर रहा है।
यूनिस खान
यूनिस खान पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। ये बात तो सबका पता होगी लेकिन ये बात सबको नहीं पता है कि वो आईपीएल विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
यूनिस खान अपने देश के लिए 17000 से अधिक रन बना चुके हैं और साथ ही साथ पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।
आईपीएल के पहले एडिशन 2008 में यूनिस खान राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें सिर्फ़ एक मैच खेलने को मिला। जहां दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने केवल तीन रन ही बनाये थे।
कामरान अकमल
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल आईपीएल के पहले सीज़न में राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेले थे।
कामरान अकमल ने उस सीज़न में खेले थे और एक अर्धशतक और 164.10 के स्ट्राइक रेट के साथ उनके बल्ले से सिर्फ़ 128 रन निकले थे। उन्होंने राजस्थान के लिए विकेटकीपिंग भी की थी।
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला सीज़न अपने नाम किया था और कामरान अकमल उस टीम का हिस्सा थे।