इंडियन प्रीमियर लीग कईं युवा क्रिकेटरों के लिए अपने आपको साबित करने के लिए बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म है। कई भारतीय और विदेशी क्रिकेटरों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
कभी-कभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो टीम के मालिकों को प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाते है।
इसका असर ये होता है कि वो अगले साल उन्हें कोई टीम नहीं खरीदती है। आईपीएल में कुछ ऐसे दिग्गज भी खेलने आये जो कभी अपनी नेशनल टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए।
तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने कभी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
6) ग्राहम नेपियर
इंग्लैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर ग्राहम नेपियर आईपीएल 2009 में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए थे। नेपियर ने आईपीएल 2009 के 23वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला और आखिरी आईपीएल मैच खेला।
इस मैच में उन्होंने 15 रन अपने नाम किये और गेंदबाजी करते समय मोर्ने वान विक को अपना शिकार बनाया। यह खिलाड़ी वनडे और टेस्ट में इंग्लैंड को रिप्रेजेंट नहीं कर पाया था।
नेपियर ने अपने करियर में वैसे 137 मैच खेले है और 148.33 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट किम मदद से 1206 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक ही जड़ा है। इस दौरान वो एक भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं गेंदबाजी करते समय उन्होंने 7.91 के इकॉनमी से 164 विकेट अपने नाम किये।
5) डोमिनिक थॉर्नली
इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस की टीम का एक और अन्य खिलाड़ी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डोमिनिक थॉर्नली शामिल है। डोमिनिक आईपीएल के शुरुआती सीजन में मुंबई की तरफ से खेलते हुए नजर आये थे।
उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए छह मैच खेले थे। जहां उनके बल्ले से 39 रन निकले और गेंदबाजी करते समय 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। डोमिनिक ने हैदराबाद में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। ये सीजन उनका आखिरी सीजन भी रहा।
4) शेन वॉर्न
यह कुछ क्रिकेट फैंस को अचंभे में डाल सकता है कि महान स्पिनर शेन वार्न ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए कभी भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए। इस लेग स्पिनर ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी।
वार्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान को उस साल खिताब जितवा दिया था। वॉर्न ने अपने आईपीएल करियर में 55 मैच खेले है और 7.27 की इकॉनमी के साथ 57 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3) ली कार्सडेलिन
राजस्थान रॉयल्स ने कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपनी टीम में शामिल किया था और उसमें ली कार्सडेलिन का नाम भी शामिल था। आईपीएल 2009 में रॉयल्स के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ऑलराउंडर की भूमिका अदा की थी।
उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया। जबकि उन्होंने अपना आखिरी मैच डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेला।
2009 में उन्होंने पांच मैच खेले और सिर्फ 81 रन ही बनाये और इस दौरान उन्होंने एक विकेट लिया। ये कार्सडेलिन का आखिरी सीजन भी साबित हुआ। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी किसी भी प्रारूप में डेब्यू नहीं कर पाए।
2) रॉब क्विनी
एक और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जो आईपीएल 2009 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलता हुआ दिखाई दिया था उनका नाम रॉब क्विनी था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सात आईपीएल मैच खेले।
ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन था। क्विनी ने 7 आईपीएल मैच में 100.98 के स्ट्राइक रेट की मदद से 103 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।
वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट नहीं कर सके। हालांकि रॉब 2012 में ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसमें वो सिर्फ 9 रन ही बना पाए।
1) हार्डस विलोजेन
हार्डस विलोजेन दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है जो आईपीएल 2019 में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आये थे।
विलोजेन ने अपने पहले और आखिरी आईपीएल में छह मैच खेले और 9.65 के इकॉनमी से सात बल्लेबाजों को आउट किया था।
हार्डस दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं जहां वो सिर्फ एक विकेट ही ले पाए थे। वो कभी भी टी20 इंटरनेशनल में अपने देश को रिप्रेजेंट नहीं कर पाए है।