कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की उन फ्रेंचाइजी में शामिल है जो एक से ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा चुकी हैं।
कोलकाता ने शुरूआती सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन उन्होंने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।
2021 में भी टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
मेगा नीलामी में टीम ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और वेंकेटेश अय्यर को रिटेन किया है। अब वो मेगा नीलामी में बड़े ध्यान से कुछ और अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं।
टीम ने कुछ महंगे खिलाड़ी भी लिए ताकि टीम 2022 के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर सके और तीसरी बार ट्रॉफी जीत सके।
तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें कोलकाता ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे में खरीदा है।
6. मिचेल स्टार्क- 9.4 करोड़ (आईपीएल 2018)
मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास में केकेआर के लिए खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज है। कोलकाता ने आईपीएल 2018 में स्टार्क पर 9.4 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा था।
हालांकि चोट के ऑस्ट्रेलिया के कारण यह तेज गेंदबाज उस सीजन आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल पाया था।
आईपीएल 2018 के बाद से स्टार्क ने कभी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया वो आखिरी बार 2015 के सीजन में खेलते हुए नजर आये थे। उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 27 मैच खेले है और 7.17 के इकॉनमी रेट से 34 विकेट लिए है।
5. क्रिस लिन- 9.6 करोड़ (आईपीएल 2018)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हमेशा अपने खिलाड़ियों पर विश्वास जताने के लिए जानी जाती है। लंबे, समय तक आंद्रे रसेल, सुनील नरेन के अलावा अलावा उन्होंने क्रिस लिन को अपनी टीम में दोबारा शामिल करने के लिए 9.6 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगा दी थी।
हालांकि, आईपीएल 2018 और 2019 में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था पायी। जिस कारण 2020 की नीलामी से पहले टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
इसके बाद लिन को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था। अब आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले एक बार फिर उन्हें मुंबई ने रिलीज कर दिया और वो अनसोल्ड रहे।
लिन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 42 मैच खेले है और 140.63 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1329 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले है।
4. युसूफ पठान- 9.66 करोड़ (आईपीएल 2011)
यूसुफ पठान ने आईपीएल के शुरुआती सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था। इसलिए, केकेआर ने आईपीएल 2011 में उन्हें 9.66 करोड़ रुपये में साइन कर लिया था।
उन्होंने कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। पठान ने केकेआर के लिए 1893 रन बनाने के साथ-साथ 21 बल्लेबाजों कोभी पवेलियन का रास्ता दिखाया है। हालांकि, अब उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया है।
हाल ही में वो लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी खेलते हुए दिखाई दिए थे। युसूफ के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 174 मैच खेले है और 142.97 के स्ट्राइक रेट से 3204 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी में 42 विकेट लिए है।
3. गौतम गंभीर-11.04 करोड़ (आईपीएल 2011)
कोलकाता ने शुरूआती तीन सीजन में काफी खराब प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हें विवादों का भी सामना करना पड़ गया था। इसलिए, आईपीएल 2011 से पहले उन्होंने फ्रेंचाइजी में पूरी तरह से बदलाव करने का फैसला कर लिया।
आईपीएल 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को खरीदा और अपनी टीम का कप्तान बना दिया।
गंभीर ने ने कोलकाता को 122 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 3345 रन अपने नाम किये है और टीम को दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जितवायी है।
आईपीएल की बात करें तो हाल ही आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें अपना मेंटर बनाया है।
इसके अलावा उन्होंने इस लीग में कुल मिलाकर 154 मैच खेले है और 123.91 के स्ट्राइक रेट से 4218 रन अपने खाते में जोड़े है।
2. श्रेयस अय्यर 12.25 करोड़ (आईपीएल 2022)
इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदा। यह कोलकाता नाइट राइडर्स के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी खरीद है।
वह वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बल्लेबाज हैं।
उम्मीद की जा रही है कि श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। श्रेयस ने दिल्ली की कप्तानी करते हुए शानदार किया था
1. पैट कमिंस- 15.5 करोड़ (आईपीएल 2020)
आईपीएल इतिहास में कोलकाता के लिए पैट कमिंस नीलामी में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर काबिज है।
ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में अपनी टीम में शामिल किया था।
कमिंस ने अब तक केकेआर के लिए अब तक 23 विकेट ले चुके है और बल्लेबाजी करते समय उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए है। हालांकि मेगा नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया पर वापस 7.25 करोड़ में खरीद लिया।
कमिंस के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 37 मैच खेले है और 8.24 के इकॉनमी रेट की मदद से 38 विकेट अपने नाम किये है।