चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है और रिकॉर्ड 9 बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।
वैसे तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) नीलामी में बढ़िया खिलाड़ियों पर दांव खेलती है और अक्सर उनके फैसले सही भी साबित हो जाते है.
मगर कुछ अवसरों पर उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है, जिन्हें सबसे खराब साइनिंग कह सकते है।
5. टिम साउदी
टिम साउदी ने अपना आईपीएल डेब्यू 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किया था जहां वो अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए। उस सीजन में उन्होंने 5 मैच में 8.73 की इकॉनमी से मात्र 4 विकेट लिए थे।
चूंकि भारतीय पिचों में वे इतने कारगर साबित नहीं हो सके। इसलिए 2012 में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस प्रकार साउदी को लेना चेन्नई सुपर किंग्स की एक बड़ी गलती कही जा सकती हैं।
इसके बाद साउदी को 2014 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा। उस सीजन में साउदी ने 3 मैच खेले मगर उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
4. स्कॉट स्टाइरिस
इस सूची में मौजूद दूसरे कीवी खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में की जाती थी जो अंत में बेहतरीन गेंदबाजी करने के अलावा बड़े बड़े शॉट भी खेल सकते थे।
मगर आईपीएल में उनका जादू नहीं चल सका और 2011 जो कि उनके आईपीएल करियर का अंतिम सीजन रहा था, उसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
उन्हें चेन्नई की ओर से मात्र 2 मैच ही खेलने का मौका जिसमें वह केवल 5 रन बना पाए और गेंदबाजी में उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ। ऐसे में स्टाइरिस को भी सीएसके की सबसे खराब साइनिंग में से एक मानें जा सकते है।
3. जॉर्ज बेली
बहुत ही कम क्रिकेट फैंस को पता होगा कि जॉर्ज बेली ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ही की थी। चेन्नई ने उन्हें 2 सीजन तक अपनी टीम में ही बरकरार रखा।
2009 से लेकर 2010 तक इसी टीम से खेले और इस दौरान उन्हें केवल 4 मैच ही खेलने को मिल पाए। जहां वह मात्र 63 रन ही बनाने में कामयाब रहे।
वह चेन्नई के लिए तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन जब पंजाब किंग्स ने 2014 में उन्हें खरीदा, तब जॉर्ज बेली ने अपनी कप्तानी में पंजाब को आईपीएल के फाइनल तक लेकर गए. पर टीम को केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
2. जेसन होल्डर
चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा जेसन होल्डर को 2013 में अपनी टीम में शामिल किया था। लंबे कद के जेसन होल्डर के पास वह सब खूबियां थी जो एक तेज गेंदबाज में होना जरुरी है।
मगर अफसोस वह चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए। उन्होंने चेन्नई के लिए 6 मैच खेले और केवल 2 विकेट ले सके। रिलीज किए जाने के बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे।
मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे लेकिन मेगा नीलामी से पहले हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।
1. एंड्रयू फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड का यह शानदार हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल 2009 का सबसे महंगा खिलाड़ी था जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 7.55 करोड की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल करा था।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में गिना जाता है और आईपीएल में आते ही सबकी निगाहें उन पर टिकी हुई थी। हालांकि उन्होंने खराब प्रदर्शन किया।
फ्लिंटॉफ ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। उनके इस खराब प्रदर्शन को देखकर चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया और उसके बाद से ही फ्लिंटॉफ के आईपीएल करियर भी खत्म हो गया।