आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी का क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं आईपीएल 2021 की नीलामी में टीमों ने कई खिलाड़ियों को भारी भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया।
जिसकी उम्मीद किसी ने बिल्कुल भी नहीं की थी। इन खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस, झाए रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ जैसे खिलाड़ी शामिल थे।
इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में ऑलराउंडर्स शिवम दूबे और कृष्णप्पा गौतम को भी मोटी रकम में खरीदा गया। हालांकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे। जिन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में खरीदना चाहिए था लेकिन उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें 2021 की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।
5. मैथ्यू वेड
मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टॉप टी20 इंटरनेशनल विकेटकीपरों में शामिल है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
कई लोग उम्मीद कर रहे थे कि कोई ना कोई फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2021 में अपनी टीम में शामिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वैसे वेड आईपीएल 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे।
उस सीजन में उन्होंने सिर्फ 3 ही मैच खेले और 66.67 के स्ट्राइक रेट से केवल 22 रन बनाये। इसके बाद टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद वो कभी आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखाई दिए।
4. एलेक्स हेल्स
एलेक्स हेल्स ने बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। फिर भी, किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2021 की नीलामी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं ली थी।
हेल्स टी20 क्रिकेट के एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज है। हेल्स आईपीएल 2018 में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे।
उस सीजन में उन्होंने 6 मैच खेले थे और 125.42 के स्ट्राइक रेट की मदद से 148 रन बनाये थे।
3. एलेक्स कैरी
दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2020 में एलेक्स कैरी को अपनी टीम में शामिल किया था। कैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
कैरी आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिस कारण उन्हें 2021 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया और 2021 में इस ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज को किसी ने नहीं खरीदा।
कैरी को 2020 के अपने डेब्यू सीजन में सिर्फ 3 मैच ही खेलने का मौका मिल पाया और उसमें वो अच्छा प्रदर्शन करके नहीं दिखा सके। उन 3 मैच में कैरी ने 110.34 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाये थे।
2. एरोन फिंच
एरोन फिंच वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी से खेल चुका हैं। फिंच 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए नजर आये थे।
लेकिन इस सीजन में वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। 2020 में उन्होंने 12 मैच में 111.20 के स्ट्राइक रेट की मदद से सिर्फ 268 रन बनाये थे।
इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था। इस सीजन के बाद बैंगलोर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। शायद इसी कारण से 2021 की नीलामी में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
1. मिचेल मैकक्लेनाघन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैकक्लेनाघन 2015-2019 तक मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आये थे। इस दौरान मुंबई ने 3 बार आईपीएल ट्रॉफी कब्जा जमाया था।
मैक्लेनाघन विकेट लेने वाले बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने में माहिर है। 2019 के बाद से यह गेंदबाज हर बार नीलामी में शामिल होता है।
लेकिन उन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं ली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैकक्लेनाघन ने आईपीएल में 56 खेले है और 8.49 के इकॉनमी रेट से 71 विकेट लिए है।