• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Wednesday, May 14, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

टेस्ट क्रिकेट में वो 5 मौके जब 500 रन बनाकर भी टीमों को करना पड़ा हार का सामना

Nitesh Pratap by Nitesh Pratap
November 19, 2021
in Feature
0
टेस्ट क्रिकेट में वो 5 मौके जब 500 रन बनाकर भी टीमों को करना पड़ा हार का सामना

टेस्ट मैचों में पहली पारी में 400 का स्कोर बनाना अच्छा माना जाता था और ऐसा ऐसे बहुत कम देखने को मिलता था कि जब कोई टीम मैच अपनी पहली पारी में 400 या उससे अधिक रन बनाकर हार जाए।

अगर टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर दे तो विपक्षी टीम पर दबाव बन जाता है। हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ये बात हम सबको अच्छे से पता है।

कभी-कभी ऐसा देखने को मिल चुका है कि टीम ने पहली पहली पारी में बड़े स्कोर खडे किये लेकिन फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा हो।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 15 बार ऐसा हुआ है कि जब किसी टीम ने अपनी पहली पारी में 500 या इससे ज्यादा का स्कोर खड़ा किया हो और फिर भी उसे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा हो।

तो चलिए आज हम आपको ऐसे 5 मैच के बारे में बताएंगे जब किसी टीम ने अपनी पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाये हो और फिर भी टीम हार गयी हो।

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, ढाका, नवंबर 2012

वेस्टइंडीज के बांग्लादेश दौरे पर पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना। उस मैच की पहली पारी में शिवनारायण चंद्रपॉल ने दोहरा शतक बनाया।

सलामी बल्लेबाज किरोन पावेल और विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने भी शतक जड़े। इन बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत विंडीज टीम ने पहली पारी में 527 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की तरफ से नईम इस्लाम ने शतक नासिर हुसैन, तमीम इकबाल, महमुदुल्लाह और शाकिब अल हसन के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 556 रन बनाये और 29 रन की बढ़त ले ली।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने दूसरी पारी में 273 रन बनाए। इस पारी में भी कीरोन पॉवेल के बल्ले से शतक निकला। उनकी इस पारी की मदद से विंडीज टीम बांग्लादेश को 245 रन का लक्ष्य देने में सफल हो पायी।

वेस्टइंडीज के टिनो बेस्ट और वीरमसामी परमाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 167 रन पर समेट दी और 77 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।

टिनो बेस्ट ने उस मैच में 5 विकेट और परमाल ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीँ दूसरी पारी में बांग्लादेश की तरफ से महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड, दिसम्बर 2003

4 मैच की टेस्ट सीरीज के एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रिकी पोंटिंग के दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

जवाब में भारत की तरफ से राहुल द्रविड़ ने 233 रन और लक्ष्मण ने 148 रन रन की पारी खेली और टीम ने 523 रन बनाये। 33 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 196 रन पर सिमट गयी और भारत को 230 रन का लक्ष्य मिला।

भारत की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट अजीत अगरकर ने लिए। जिससे ऑस्टेलिया टीम इतने कम स्कोर पर सिमट गयी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने द्रविड़ के नाबाद 72 रन की पारी की मदद से चार विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, जनवरी 1973

पहले बल्लेबाजी करने उतरीऑस्ट्रेलिया की टीम ने इयान रेडपाथ और ग्रेग चैपल के शतक की मदद से 441 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। जवाब में पाकिस्तान ने सादिक मोहम्मद और माजिद खान के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने 574 रन का स्कोर खड़ा किया।

उन्होंने 133 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पॉल शीहान और जॉन बेनॉड के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 425 रन बनाये और पाकिस्तान को 293 रन का लक्ष्य दिया।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने 200 रन पर ढेर हो गयी और 92 रन से मैच हार गयी।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, सिडनी, दिसम्बर 1884

ऑस्ट्रेलिया ने सईद ग्रेगरी के दोहरे शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 586 रन स्कोर खड़ा कर दिया और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 325 रन के स्कोर पर समेट दिया और इंग्लैंड को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने अल्बर्ट वार्ड शतकीय पारी की मदद से 437 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया को 177 रन का लक्ष्य दिया।

जवाब में एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए थे और वो मजबूत स्थिति में था लेकिन इसके बाद स्पिनर बॉबी पील ने 6 विकेट झटक डाले और ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से मैच हराने में मदद की।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, जनवरी 2017

दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने शाकिब के 217 रन और कप्तान रहीम के 159 रनों की मदद से पहली पारी में 8 विकेट खोकर 595 रन पर पारी घोषित कर दी।

जवाब में न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम के 177 रन की पारी की मदद से 539 रन बना दिए और इस तरह बांग्लादेश को 56 रन की बढ़त मिल गयी लेकिन बांग्लादेशी टीम कीवी गेंदबाजों के सामने दूसरी पारी में टिक नहीं पायी और 160 रन पर सिमट गयी।

इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 217 रन का लक्ष्य मिला। जिसे टीम ने कप्तान विलियमसन के 90 गेंद में नाबाद 104 रन की शतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट से मैच जीत लिया।

Previous Post

वेंकटेश अय्यर के इस्तेमाल को लेकर रोहित शर्मा ने की मैच में सबसे बड़ी गलती – आकाश चोपड़ा

Next Post

IND vs NZ 2nd टी20 मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच प्रीव्यू, प्लेइंग XI, Dream 11 टीम, दोनों टीमों की तुलना, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच, पिच रिपोर्ट

Nitesh Pratap

Nitesh Pratap

Next Post
IND vs NZ  2nd टी20 मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच प्रीव्यू, प्लेइंग XI, Dream 11 टीम, दोनों टीमों की तुलना, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच, पिच रिपोर्ट

IND vs NZ 2nd टी20 मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच प्रीव्यू, प्लेइंग XI, Dream 11 टीम, दोनों टीमों की तुलना, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच, पिच रिपोर्ट

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV