आईपीएल 2022 में कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं इस सीजन में दो नयी टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के आने से लीग और ज्यादा रोमांचक हो गयी है।
दोनों ही नयी फ्रेंचाइजी ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। वहीं 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
वहीं मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था। हालांकि उनमें से कुछ खिलाड़ियों ने ही टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 रिटेन किए गए खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है।
1. जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को मेगा नीलामी से पहले 10 करोड़ में रिटेन किया था। वहीं जोस ने भी अपनी टीम को निराश नहीं किया है और बल्ले से जमकर रन बनाये है।
बटलर ने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले है और 149.88 के स्ट्राइक रेट के साथ 625 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और तीन अर्धशतक देखने को मिले है। सबसे ज्यादा रन बनाते हुए बटलर ने ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा रखा है।
वहीं उन्होंने आईपीएल में कुल 77 मैच खेले है और 149.97 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2593 रन बनाये है। आईपीएल में बटलर के नाम 4 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है।
2. सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव पिछले कई सीजन से फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसी कारण टीम ने उन्हें मेगा-नीलामी से पहले 8 करोड़ में रिटेन कर लिया था।
इस साल टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है लेकिन वो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने इस सीजन में 8 मैच खेले है और 145.67 के स्ट्राइक रेट की मदद से 303 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है।
दुर्भाग्य से सूर्या को बाएं हाथ की एक मांसपेशी में चोट लग गई है और इस वजह वो आईपीएल में मुंबई के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए है।
उन्होंने आईपीएल में कुल 123 मैच खेले है और 136.78 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2644 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक लगाए है।
3. उमरान मलिक
उमरान मलिक इस सीजन में अपनी पेस को लेकर खबरों में बने हुए है। जम्मू & कश्मीर के इस तेज गेंदबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में रिटेन कर लिया था।
वहीं आईपीएल 2022 में वो लगातार लगभग 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन की सबसे तेज गेंद 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी है।
उन्होंने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले है और 9.02 के इकॉनमी रेट की मदद से 18 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उनका बेस्ट प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के खिलाफ आया। उन्होंने उस मैच में 4 ओवर में 25 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किये थे।
4. एम एस धोनी
चेन्नई को 4 बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले धोनी को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले 12 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा के हाथों में दे दी थी लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद जडेजा ने बीच सीजन में ही धोनी को दोबारा कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी।
धोनी ने पिछले दो सीजन में तुलना में इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इस सीजन में उन्होंने अभी तक 12 मैच खेले है और 132.66 के स्ट्राइक रेट के साथ 199 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से भी देखने को मिला है।
इस दिग्गज खिलाड़ी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 232 मैच खेले है और 135.70 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4945 रन बनाये है। इस दौरान वो 24 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
5. अर्शदीप सिंह
पंजाब के लिए बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में 12 मैच खेले थे और 8.27 के इकॉनमी रेट की मदद से 18 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले 4 करोड़ में रिटेन किया था। हालांकि इस सीजन में वो ज्यादा विकेट तो नहीं ले पाए लेकिन काफी किफायती गेंदबाजी की है।
वो इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी कर रहे है। खासतौर पर डेथ ओवरों में वो बड़ी कंजूसी से रन खर्च कर रहे है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले है और 7.69 के इकॉनमी रेट की मदद से 7 विकेट लिए है।