आईपीएल में खिलाड़ियों को रिलीज करना किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए आसान काम नहीं होता हैं। इस साल मेगा नीलामी से पहले टीम को बस 4 खिलाड़ियों को रिटेन करना था और सभी को रिलीज करना था। इस वजह से ये और मुश्किल हो गया था।
सभी टीमों का अपना स्क्वॉड दोबारा इस साल बिल्कुल नए सिरे से तैयार किया और जिसका असर इस सीजन में साफ दिखाई दे रहा है। दो सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को इस चीज का सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।
दोनों ही टीमों ने इस साल बेहद खराब प्रदर्शन किया है। वहीं दो नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि उन्होंने मेगा नीलामी में मजबूत टीम बनाई है।
अगले साल से हालात नार्मल हो जाएंगे क्योंकि ऑक्शन नार्मल होंगे। टीमें उन खिलाड़ियों को रख सकती हैं जिन्हें वे चाहते हैं और जिन्हें नहीं चाहते हैं उन्हें रिलीज कर सकते हैं।
आईपीएल 2022 में रिटेन किए गए कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। इसी वजह से फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती हैं।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती हैं।
1. कायरन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस को पोलार्ड ने मेगा नीलामी से पहले 6 करोड़ में रिटेन किया था। पोलार्ड ने पिछले कई सीजन में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि इस सीजन में पोलार्ड पूरी तरह से फ्लॉप रहे है।
इसी वजह से मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ अपने आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। पोलार्ड ने इस सीजन में 11 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 107.46 के इकॉनमी रेट की मदद से मात्र 144 रन ही बनाये है।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन में 14 ओवर गेंदबाजी की है और 8.93 के इकॉनमी रेट की मदद से से मात्र 4 विकेट ही ले पाने में कामयाब रहे है। इसी वजह से फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती हैं।
2. केन विलियमसन
इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। हैदराबाद ने उन्हें 14 करोड़ में रिटेन किया था।
हालांकि वो अपनी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है और इससे ज्यादा निराश उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से किया है। उन्होंने इस सीजन में 12 मैच खेले है और 92.86 के खराब स्ट्राइक रेट के साथ 208 रन बनाये है।
ऐसे में हो सकता है कि हैदराबाद की टीम उन्हें अगले साल की नीलामी से पहले रिलीज कर दे और फिर कम कीमत में नीलामी में उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ ले।
वो बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। ऐसे में वो अपने बल्लेबाजी क्रम को बदलकर राहुल त्रिपाठी से भी पारी की शुरुआत करवा सकते थे लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है।
3. रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टार ऑलराउंडर जड्डू को 16 करोड़ की बड़ी रकम में रिटेन कर लिया था और इस सीजन की शुरुआत से कुछ दिन पहले उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया गया था।
हालांकि वो बतौर कप्तान और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने बीच सीजन में ही कप्तानी धोनी को दोबारा वापस सौंप दी थी।
जडेजा ने इस सीजन में 10 मैच खेले है और 118.37 के इकॉनमी रेट की मदद से केवल 116 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 7.52 के इकॉनमी रेट से मात्र 5 विकेट लिए है।
वहीं जडेजा पसली की चोट के कारण शेष आईपीएल 2022 से भी बाहर हो गए है और इस बात की जानकारी बुधवार 11 मई को सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने दी है।
इससे पहले कहा जा रहा था कि टीम के साथ कुछ मुद्दों के कारण जडेजा ने सीजन को अचानक छोड़ दिया और अपने घर रवाना हो गए है।
वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि “जडेजा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है और मुझे लगता है कि वह शायद वह अगले साल भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
चोपड़ा के इस बयान के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने मुंबई के खिलाफ मैच में टॉस के समय बिना उनका नाम लिए जडेजा का बचाव करते हुए कहा, “अगर रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी की बात करते हैं तो वह टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं।
कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो टीम के कॉम्बिनेशन को तय किया करते हैं और जड्डू उन खिलाड़ियों में शुमार है। उनकी फील्डिंग को ना भूलें, उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना बहुत मुश्किल है।”
4. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी अच्छी और किफायती गेंदबाजी की थी। उन्होंने पिछले सीजन में 15 मैच खेले थे और 6.78 के शानदार इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए थे।
इसी वजह से आरसीबी ने उन्हें मेगा नीलामी से पहले 7 करोड़ में रिटेन किया था। हालांकि इस सीजन में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और हो सकता है कि फ्रेंचाइजी 2023 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दे।
सिराज ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है और 9.82 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से मात्र 8 विकेट ही लेने में कामयाब रहे है।
5. अब्दुल समद
सनराइजर्स हैदराबाद का अब्दुल समद को रिटेन करना थोड़ा आश्चर्यजनक था। 20 वर्षीय खिलाड़ी एक टैलेंटेड खिलाड़ी है जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकता हैं।
हालांकि, उन्होंने पिछले सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने पिछले सीजन में 11 मैच खेले थे और 111 रन बनाए थे। वहीं अपनी लेग-स्पिन के साथ एक विकेट भी लिया था।
उन्होंने इस सीजन में दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार रन बनाए हैं। इसके बाद से इस युवा खिलाड़ी को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। अगर उन्हें अगले आईपीएल से पहले रिलीज नहीं किया जाता है तो यह हैरानी की बात होगी।